Nagpur News: कलेक्ट्रेट में जाने के लिए पिछले हिस्से में तैयार हुए 2 द्वार

कलेक्ट्रेट में जाने के लिए पिछले हिस्से में तैयार हुए 2 द्वार
  • काेषागार की दीवार तोड़कर बनाया गया रास्ता
  • सेतु कार्यालय की इमारत व तहसील कार्यालय को जमींदोज किया जाएगा

Nagpur News कलेक्टारेट में बननेवाली 12 मंजिला इमारत के लिए सेतु कार्यालय की इमारत व तहसील कार्यालय को जमींदोज किया जाएगा। सेतु कार्यालय के बड़े शेड को पूरीतरह तोड़ दिया गया। शेड तोड़ते समय कोई दुर्घटना न हो, इसलिए लोहे के एंगलों को पहले रस्सी से बांधा गया था। कलेक्टाेरेट में जाने के लिए पिछले हिस्से में दो गेट तैयार किए गए हैं। एक गेट से वाहन भीतर जाएगा आैर दूसरे गेट से वाहन बाहर निकलेगा। वाहन मोड़ने में परेशानी न हो, इसलिए कोषागार कार्यालय की सुरक्षा दीवार तोड़ी गई है। यहां से वाहन सीधे जिलाधीश कार्यालय परिसर में पहुंच सकेंगे।

कलेक्टोरेट में 272 करोड़ की लागत से बनने वाली जी प्लस 12 मंजिला इमारत के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। सेतु कार्यालय खाली होने के बाद एमएसआईडीसी ने सबसे पहले सेतु कार्यालय के शेड को हटाने का काम शुरू किया। इसी के साथ सेतु कार्यालय में जमा हजारों फाइलों को यहां से निकालकर दूसरी जगह रखा जा रहा है। सेतु कार्यालय में रखे दस्तावेज व फाइलों को वाहनों में भरकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। परिसर में ही तृतीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित बड़े कक्ष में दस्तावेज व रिकार्ड रखा जा रहा है। शेड हटाने व रिकार्ड शिफ्ट करने के दोनों काम साथ-साथ हो रहे हैं।

इसी तरह तहसील कार्यालय का रिकार्ड व दस्तावेज सिविल लाइन्स स्थित पुराने एसपी आफिस में शिफ्ट किया जा रहा है। तहसील कार्यालय के कुछ सेक्शन पुराने एसपी आफिस में शिफ्ट हो गए हैं। कुछ स्टाफ भी नई जगह बैठ रहा है। धीरे-धीरे पूरा तहसील कार्यालय ही पुराने एसपी आफिस में शिफ्ट होगा। 15 दिन में तहसील कार्यालय का पूरा स्टाफ नई जगह बैठकर काम करेगा। 272 करोड़ की लागत से बननेवाली इमारत का ठेका नाशिक की एक कंपनी को मिला है। यह कंपनी नागपुर में लकड़गंज पुलिस थाना व स्मार्ट पुलिस क्वार्टर बना चुकी है। जी प्लस 12 मंजिला इमारत में वाहनों की पार्किंग बेसमेंट में होगी आैर तल मंजिल पर कार्यालय बनेंगे। वर्तमान में जिलाधीश जिस इमारत में बैठते हैं, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। यह इमारत हेरिटेज में होने से इसे सुरक्षित रखा जा रहा है।

Created On :   31 Jan 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story