Nagpur News: कार से प्रतिबंधित तंबाकू पान मसाले की तस्करी

कार से प्रतिबंधित तंबाकू पान मसाले की तस्करी
  • यशोधरा नगर पुलिस की कार्रवाई
  • 21 लाख रुपए का माल जब्त, एक गिरफ्तार

Nagpur News प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाले की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है। ईंट-भट्ठी चौक में यशोधरा नगर पुलिस ने छापा मारकर कार से तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। कार समेत 21 लाख का माल जब्त किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया । मामले की सूचना अन्न व औषधि विभाग को दी गई है।

मध्यप्रदेश से लाते हैं माल } न्यू इंदौरा निवासी सुनील भिमटे (52) मंगलवार को कार क्र.एमएच 30 एए 4435 में विभिन्न कंपनियों का महाराष्ट्र में प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसालों को भरकर ले जा रहा था। गश्त के दौरान संबंधित थाने की टीम संदेह होने पर पुराना कामठी रोड स्थित ईंट-भट्ठी चौक में कार को रोक कर तलाशी ली, तो कार से गोल्डन जाफरानी जर्दा की 6 बोरियां, जनम तंबाकू 2 बोरियां, रिमझिम तंबाकू की 12 बोरियां, सागर की 3 बोरी, राजश्री पान मसाले की 8 बोरी, विमल पान मसाले की 7 बोरी, रजनीगंधा के 2 बॉक्स आदि 4 लाख रुपए से भी ज्यादा का माल पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे पांढुरणा, छिंदवाड़ा आदि शहरों से प्रतिबंधित माल की तस्करी कर लाते हैं और नागपुर में छोटे-बड़े व्यापारियों को बेचते हैं। उसके बाद यह माल पान टपरियों पर सप्लाई िकया जाता है।

अन्न औषधि विभाग को दी सूचना }माल की इतनी बड़ी खेप मिलने से तत्काल इसकी सूचना अन्न व औषधि विभाग को दी गई है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी से कार सहित कुल 21 लाख 9 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। बुधवार की दोपहर उसे अदालत में पेश िकया गया था। परिमंडल क्र.5 के उपायुक्त निकेतन कदम, सहायक उपायुक्त सत्यवीर बंडीवार, वरिष्ठ निरीक्षक रमेश खुने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है।

Created On :   13 Feb 2025 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story