Nagpur News: कांग्रेस को डर है कि नेहरु - गांधी परिवार से कोई बड़ा न हो जाए, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना बड़ी चुनौती

कांग्रेस को डर है कि नेहरु - गांधी परिवार से कोई बड़ा न हो जाए, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना बड़ी चुनौती
  • राज्य की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सबसे बड़ी चुनौती
  • मेरी इच्छा है कि गडचिरोली का पालकमंत्री बनूं
  • प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Nagpur News. ईवीएम, बाबासाहब आंबेडकर व संविधान को लेकर कांग्रेस के विरोध पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जमकर पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा है-कांग्रेस को डर है कि नेहरु-गांधी से कोई बड़ा न हो जाए, इसलिए वह फेक नेरेटिव फैलाती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को एडिट कर वायरल करने के मामले में कांग्रेस देश से माफी मांगे। फडणवीस ने कहा-मुख्यमंत्री के सामने विविध चुनौतियां रहती है लेकिन वे मानते हैं कि जो भरपूर जनादेश मिला है उसकी अपेक्षा के अनुरुप कार्य में खरा उतरना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने गडचिरोली जिले के पालमंत्री बनने की इच्छा भी व्यक्त की। बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस बोल रहे थे। कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा-कांग्रेस पराजय को स्वीकार नहीं कर रही है। वह जानती है कि ईवीएम हैक नहीं किया जा सकता है। अब तक ईवीएम हैक करने के कई दावे सामने आए लेकिन कोई भी दावा सफल नहीं रहा। कांग्रेस के सहयोगी दल के नेता जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी कहा चुकी है कि ईवीएम को गाली देना ठीक नहीं है।

माफी मांगे

कांग्रेस ने डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का बार बार अपमान किया। बाबासाहब को चुनाव नहीं जीतने दिया। महापरिनिर्वाण के बाद उनके स्मारक के लिए जमीन नहीं दी। बाबासाहब को भारतरत्न सम्मान भी नहीं दिया। कांग्रेस को डर है कि कोई नेहरु-गांधी से बड़ा न हो जाए, इसलिए बाबासाहब का अपमान किया गया। कांग्रेस राष्ट्रीय दल है लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए भाषण के वीडियो को एडिट करके वायरल करती रही है। कांग्रेस देश से माफी मांगे।

टेस्ट मैच

फडणवीस ने कहा- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने फेक नेरेटिव फैलाया था। लोकसभा चुनाव में उसका सीधा जवाब दिया गया। दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर एकत्रित काम किया जा रहा है। कुछ समय लगा कि वन डे खेलने से नहीं चलेगा, इसलिए 20-20 मैच खेला गया। विश्वकप जीता। अब टेस्ट मैच खेलना होगा।

साइबर अपराध

साइबर अपराध बड़ी चुनौती है। तकनीकी का दुरुपयोग हो रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए देश का सबसे बड़ा प्लेटफार्म महाराष्ट्र में तैयार किया जा रहा है। विश्व के बेस्ट टूल्स हमारे पास है। अपराध उजागर किए जा सकते हैँ। मैंने कहा था कि नक्सलवादी संविधान नहीं मानते हैं। मेरे वीडियो से नक्सलवादी शब्द निकालकर वायरल किया गया। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एडिट करने या समाज में भ्रम फैलानेवाले वक्तव्य वायरल करनेवालों पर कार्रवाई होगी। फेसबुक, वाट्सएप, एक्स पर जानकारी शेयर करने के संबंध में 100 प्रतिशत फुटप्रिंट सरकार के पास उपलब्ध हो रहा है। वाट्सएप भी जानकारी देता है। इसलिए फेक जानकारियां शेयर करनेवालों को आसानी से पकड़ लिया जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप मैत्र, पत्रकार संघ के अध्यक्ष ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार शिरीष बोरकर उपस्थित थे।

Live Updates

  • 25 Dec 2024 5:57 PM IST

    संविधान को लेकर कांग्रेस के विरोध पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जमकर पलटवार किया

    Nagpur News. ईवीएम, बाबासाहब आंबेडकर व संविधान को लेकर कांग्रेस के विरोध पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जमकर पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा है-कांग्रेस को डर है कि नेहरु-गांधी से कोई बड़ा न हो जाए, इसलिए वह फेक नेरेटिव फैलाती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को एडिट कर वायरल करने के मामले में कांग्रेस देश से माफी मांगे। फडणवीस ने कहा-मुख्यमंत्री के सामने विविध चुनौतियां रहती है लेकिन वे मानते हैं कि जो भरपूर जनादेश मिला है उसकी अपेक्षा के अनुरुप कार्य में खरा उतरना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने गडचिरोली जिले के पालमंत्री बनने की इच्छा भी व्यक्त की। बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस बोल रहे थे। कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा-कांग्रेस पराजय को स्वीकार नहीं कर रही है। वह जानती है कि ईवीएम हैक नहीं किया जा सकता है। अब तक ईवीएम हैक करने के कई दावे सामने आए लेकिन कोई भी दावा सफल नहीं रहा। कांग्रेस के सहयोगी दल के नेता जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी कहा चुकी है कि ईवीएम को गाली देना ठीक नहीं है।

Created On :   25 Dec 2024 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story