Nagpur News: जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग में इस सप्ताह 174 स्वास्थ्य सेविकाओं की एंट्री

जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग में इस सप्ताह 174 स्वास्थ्य सेविकाओं की एंट्री
  • नियुक्ति पत्र पर सीईओ के हस्ताक्षर होने बाकी
  • उच्च शिक्षित उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराने से अटका था मामला
  • सरकार को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा

Nagpur News जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में एंट्री का इंतजार कर रही स्वास्थ्य सेविकाओं के लिए खुशखबर है। उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र देने की जानकारी विभाग के सूत्रों से मिली है। नियुक्ति की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नियुक्ति पत्र पर सीईओ के हस्ताक्षर होने बाकी है। 174 स्वास्थ्य सेविकाओं को इसी सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी होने की संभावना है।

316 पदों के लिए जुलाई में हुई थी परीक्षा : जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेविका के 316 पदों के लिए जुलाई महीने में परीक्षा आयोजित की गई थी। 29 अगस्त को परिणाम घोषित हुए। जारी मेरीट सूची में 174 एएनएम व्यावसायिक प्रमाणपत्रधारक तथा 123 उच्च शिक्षित जीएनएम तथा बीएससी नर्सिंग उम्मीदवारों का समावेश रहा। नियुक्ति के संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर एएनएम व्यावसायिक प्रमाणपत्रधारक उम्मीदवारों को नियुक्त करने के दिशा-निर्देश जारी किए। उच्च शिक्षित उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराने पर नियुक्ति प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई।

सरकार से मांगा मार्गदर्शन : उच्च शिक्षित उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज करने पर प्रशासन उलझन में पड़ गया। सरकार को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया। सरकार से मार्गदर्शन मिलने में विलंब होने से नियुक्ति प्रक्रिया लड़खड़ा गई। सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नियुक्ति के वरिष्ठ स्तर पर जिला परिषद को निर्देश दिए गए। प्रशासन स्तर पर तेज गति से प्रक्रिया पूरी कर की, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पाए।

अतिरिक्त बोझ से मिलेगी राहत : स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवकों के रिक्त पदों का कार्यरत कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इस सप्ताह 174 स्वास्थ्य सेविका की एंट्री होने पर अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रही स्वास्थ्य सेविकाओं का काम का बोझ कम होगा। स्वास्थ्य सेविकाओं की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिलने की उम्मीद है।

Created On :   27 Nov 2024 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story