Nagpur News: जेसीबी से नाली खोदकर उसके अंदर खाली बोतलों को डालकर चलाया बुलडोजर

जेसीबी से नाली खोदकर उसके अंदर खाली बोतलों को डालकर चलाया बुलडोजर
  • 8 थानों की पुलिस कर रही थी निगरानी
  • जब्त अवैध शराब नष्ट की गई
  • 402 मामले में जब्त की गई थी यह शराब

Nagpur News पुलिस स्थापना दिवस के मद्देनजर पुलिस परिमंडल 5 अंतर्गत आने वाले 8 थाना स्तर पर जब्त की गई अवैध देसी-विदेशी शराब की हजारों बोतलों को नष्ट किया गया। जेसीबी से नाली खोदकर उसके अंदर शराब बहाकर खाली बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया। इस शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई गई है। यह शराब जरीपटका, यशोधरा नगर, कोराडी, कपिल नगर, कलमना, न्यू कामठी, नवीन कामठी और पारडी थानांतर्गत करीब 402 दर्ज मामले में जब्त की गई थी।

पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में पारडी थाना के पास खुली जगह में शराब नष्ट की गई। इसके लिए न्यायालय व राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की अनुमति मिलने के बाद पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त निकेतन कदम की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। इस दौरान कलमना के वरिष्ठ थानेदार प्रशांत पांडे, यशोधरा नगर के वरिष्ठ थानेदार रमेश खुले, कोराडी के थानेदार प्रवीण पांडे, कपिल नगर थाने के थानेदार महेश आंधले सहित अन्य थानों के थानेदार उपस्थित थे।

फिल्म रईस की याद दिलाई : शराब की बोतलों पर चलाए गए बुलडोजर ने अभिनेता शाहरुख खान द्वारा अभिनीत फिल्म रईस की याद दिला दी। इस फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ठीक ऐसे ही अवैध शराब की बोतलों को बुलडोजर से रौंदते हुए नजर आता है। इस कार्रवाई को देखने के लिए नागरिकों की अच्छी खासी भीड़ जमा थी। हालांकि इस तरह की पुलिस की कार्रवाई इसके पहले गुजरात और उत्तर प्रदेश में हो चुकी है। नागपुर में संभवत: इस तरह से पहली बार कार्रवाई की गई है, जब अवैध शराब की बोतलों को बुलडोजर से रौंदा गया।

Created On :   4 Jan 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story