Nagpur News: इस संक्रांति पर तिल - गुड़ की मिठास के साथ ही जेब को मिलेगी राहत

इस संक्रांति पर तिल - गुड़ की मिठास के साथ ही जेब को मिलेगी राहत
  • फसल अच्छी होने से बढ़ी मांग
  • दाम पिछले वर्ष के मुकाबले कम

Nagpur News. मकर संक्रांति का पर्व करीब है। इस प्रमुख त्योहार पर तिल-गुड़ की मिठास यानी इनसे बने लड्डू और अन्य व्यंजन पर्व की खुशियां दोगुनी करेंगे, क्योंकि फसल अच्छी होने और दाम कम होने के कारण तिल-गुड़ की मांग बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से लड्डू, पट्टी के अलावा तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। इसके अलावा ठंड के मौसम में इन्हें खाने से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।

जेब को मिलेगी राहत

इस साल मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ के लिए लोगों की जेब ढीली नहीं होगी। इस साल तिल और गुड़ के दाम काफी कम हैं। बाजार में लाल तिल 175 रुपए से 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है, वहीं सफेद तिल के दाम 145 से 165 रुपए प्रति किलो के बीच है। पिछले साल के मुकाबले तिल के दाम प्रति किलो 50 रुपए कम है। पिछले साल लाल तिल 250 और सफेद तिल 200 रुपए किलो तक बिकी थी, वहीं गुड़ के दाम भी पिछले साल के मुकाबले कम हैं।

बाजार में मध्य प्रदेश का लड्डू वाला गुड़ 40 से 42 रुपए किलो, उत्तर प्रदेश का गुड़ 44 से 46 रुपए किलो और कोल्हापुरी गुड़ 55 से 60 रुपए किलो बिक रहा है। किराना व्यापारी पवन वाघवानी ने बताया कि बाजार में गुड़ और तिल की मांग काफी अच्छी है। तिल की आपूर्ति गुजरात के ऊंझा से होती है। इस साल उत्पादन अधिक हाेने के कारण तिल के दाम काफी कम हैं।

Created On :   5 Jan 2025 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story