Nagpur News: 24 दिन में 7 हजार से अधिक बकाएदारों की बिजली काटी, जारी रहेगा अभियान

24 दिन में 7 हजार से अधिक बकाएदारों की बिजली काटी, जारी रहेगा अभियान
  • बकाएदारों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
  • जारी रहेगा अभियान

Nagpur News. महावितरण ने नागपुर परिमंडल (नागपुर व वर्धा जिला) में पिछले 24 दिनों में 7 हजार 56 बकाएदारों की बिजली काट दी। महावितरण नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने बिल भरने का आह्वान करते हुए बकाएदारों के खिलाफ अभियान जारी रखने की चेतावनी दी। परिमंडल (नागपुर व वर्धा जिला) में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और अन्य श्रेणियों में लगभग 18 लाख 85 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। बकाया भुगतान की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद मोबाइल पर बिजली आपूर्ति बंद करने के नोटिस भी दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी बिल का भुगतान नहीं करने पर सीधे बिजली आपूर्ति काट दी जा रही है। नागपुर परिमंडल में बिल का भुगतान न करने के कारण 1 से 24 मार्च तक 7,056 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति काट दी गई। इसमें नागपुर शहर मंडल में 4,969, नागपुर ग्रामीण मंडल में 1,056 और वर्धा जिले में 1,031 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति काट दी गई है। जिन ग्राहकों की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी, उनमें से नागपुर शहर मंडल में 3,743 , नागपुर ग्रामीण मंडल में 539 और वर्धा मंडल में 558 ग्राहकों ने बकाया और पुनः जोड़णी शुल्क का भुगतान करके अपनी बिजली आपूर्ति पूर्ववत कर ली है।

बकाएदारों की बिजली आपूर्ति काटने के लिए महावितरण ने मुख्य अभियंता दिलीप दोडके के मार्गदर्शन में तकनीकी, लेखा और मानव संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की विभिन्न टीमें गठित की हैं। बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद बकाया भुगतान किए बिना बिजली आपूर्ति जोड़ने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जा रहा है। बिजली बिल भुगतान केंद्रों और घर से ऑनलाइन भुगतान के विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें महावितरण की वेबसाइट www.mahadiscom.in ऐप शामिल हैं। महावितरण के महापावर पे वॉलेट के माध्यम से भी बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा महावितरण के बिजली बिल भुगतान केंद्र छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे।

Created On :   25 March 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story