Nagpur News: समृद्धि महामार्ग पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पति की मौत- पत्नी गंभीर जख्मी

समृद्धि महामार्ग पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पति की मौत- पत्नी गंभीर जख्मी
  • कार को टक्कर मारकर ट्रक चालक वाहन सहित फरार
  • दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Nagpur News. समृद्धि महामार्ग पर वर्धा की ओर जा रहे दंपति की कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना में महिला के पति अभिलाष चंद्रकांत ढोणे उम्र 31 साल रहवाली रामनगर, भगतसिंह चौक वर्धा की मौत हो गई। प्रकरण में हिंगना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 1 बजे के दरमियान अभिलाष ढोणे अपनी पत्नी रूचिका ढोणे उम्र 30 साल के साथ कार क्रमांक एम एच 32 ए एस-4009 में सवार होकर समृद्धि महामार्ग से वर्धा जा रहे थे। नेशनल कैंसर अस्पताल के पास वह पहुंचे थे, यहां से वर्धा की ओर जाते समय उनके पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक के ए 01 ए के 2868 के चालक ने ट्रक लापरवाही से चलाते हुए अभिलाष ढोणे की कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना में अभिलाष और उनकी पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायल दंपति को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उपचार के दौरान अभिलाष को मृत घोषित कर दिया गया। जख्मी रूचिका ढोणे की शिकायत पर हिंगना थाने के हवलदार कलसकर ने फरार आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 281, 125 (अ), भा न्या सं व सहधारा 184, 134 , 177 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलवे पुलिसकर्मी के घर 2.59 लाख का माल चोरी

उधर कोराड़ी इलाके में एक पुलिसकर्मी के मकान से नकद व गहने सहित करीब 2.59 लाख रुपए का माल चोरी हो गया। मामले के बारे में परिवार को दूसरे दिन पता चला। वह घर को ताला लगाकर बाहर गए थे। बाहर से आने के बाद परिवार घर में सो गया, दूसरे दिन सुबह जब अलमारी चाभी से खोलकर देखा तो नकदी और गहने चोरी हो गए थे। कोराडी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। परिवार ने जिस पर संदेह जताया था, उसके घर की तलाशी पुलिस ने ली लेकिन कुछ नहीं मिला। घटना 17- 18 जनवरी के दरमियान हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लॉट नंबर 29, संत ज्ञानेश्वर सोसाइटी, हनुमाननगर, कोराडी निवासी रत्ना नीलम डोंगरे (44) परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति नीलम डोंगरे रेलवे पुलिसकर्मी हैं। वह गत शुक्रवार को घर को ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गए थे। बाहर से रात में घर लौटने के बाद परिवार के लोग अपने - अपने कमरे में जाकर सो गए। दूसरे दिन जब परिवार के लोग सोकर उठे तब तक उन्हें पता ही नहीं था कि उनके घर में अज्ञात चोर मकान का ताला चाभी से खोलकर गहने और नकद करीब 1.8 लाख रुपए चुरा ले गया है। घर में बेडरुम में रखी अलमारी से पैसे की जरुरत पडने पर जब चाभी से अलमारी का ताला खोला तो सभी के होश उड गए। अलमारी में नकदी और सोने- चांदी के गहने सहित करीब 2.59 लाख रुपए गायब हो चुके थे। शनिवार को परिवार को लोगों को यह बात पता चली तब रत्ना डोंगरे ने कोराडी थाने में पहुंचकर शिकायत की। थाने के पुलिस उपनिरीक्षक शेंडकर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (अ), 331(3), 331 (4), 334 भा न्या सं के तहत मामला दर्ज किया है। कोराडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   19 Jan 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story