Nagpur News: होली पर्व के लिए 28 स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को सौगात, पुणे-मुंबई के लिए सुविधा

होली पर्व के लिए 28 स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को सौगात, पुणे-मुंबई के लिए सुविधा
  • 28 होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी
  • द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 9, 11, 16 और 18 मार्च रात 8.00 बजे रवाना होगी

Nagpur News. होली पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई-नागपुर/मडगांव/ नांदेड़ एवं पुणे-नागपुर के बीच 28 होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी। सीएसटी-नागपुर 8 स्पेशल | ट्रेन संख्या-02139 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 9, 11, 16 एवं 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मध्यरात्रि 12.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-02140 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 9, 11, 16 और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को नागपुर से रात 8.00 बजे रवाना होगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अगले दिन दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एक फर्स्ट एसी के साथ एसी-2 टियर, 2 एसी-2 टियर, 10 एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणीसह गार्ड ब्रेक वैन रहेगी। गाड़ी सफर में दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा में रुकेगी।

ट्रेन संख्या-01469 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 11 और 18 मार्च (मंगलवार) को पुणे से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी और नागपुर अगले दिन शाम 6.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-01470 साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को नागपुर से सुबह 8.00 बजे रवाना होगी और पुणे उसी दिन रात 11.30 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में तीन एसी 2-टियर, 15 एसी 3-टियर, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या-01467 स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च (बुधवार) को पुणे से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी और नागपुर अगले दिन तड़के 6.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-01468 स्पेशल 13 मार्च और 20 मार्च (गुरुवार) को नागपुर से सुबह 8.00 बजे रवाना होगी और पुणे उसी दिन रात 11.30 बजे पहुंचेगी। गाड़ी में एक प्रथम एसी, 1 एसी 2-टियर, 2 एसी 3-टियर, 5 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन। यह गाड़ियां उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा में स्टॉपेज लेंगी।

Created On :   23 Feb 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story