Nagpur News,: हाथ नहीं आ रही हमलावर बाघिन ,70 लोगों की टीम अभी तक खाली

हाथ नहीं आ रही हमलावर बाघिन ,70 लोगों की टीम अभी तक खाली
  • पेंच व्याघ्र प्रकल्प में बाघिन का आतंक
  • कई मवेशियों का शिकार भी किया
  • 50 से ज्यादा कैमरा ट्रैप लगाए गए

Nagpur News पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत एक बाघिन ने महिला पर हमला कर उसे मार दिया था। इस बाघिन ने कई मवेशियों का शिकार भी किया है। उसे पकड़कर गोरेवाड़ा शिफ्ट करने की योजना है, लेकिन सप्ताह भर से बाघिन वन विभाग के हाथ नहीं लग रही है। करीब 70 लोगों की टीम उसे पकड़ने में लगी है।

नहीं हो रही पहचान : इस बाघिन की पहचान के लिए 50 से ज्यादा कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, जिसमें बाघिन कैप्चर जरूर हुई है, लेकिन प्राथमिक तौर पर उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। वन विभाग ने कुछ सैपल जांच के लिए भेजे हैं।, जिसके बाद बाघिन की पहचान हो सकेगी।

दूसरे ही बाघ को पकड़ लिया : उपरोक्त बाघिन को पकड़ने की कोशिश के दौरान वन विभाग ने एक बाघ को पकड़ लिया था, जिसका नाम टी 114 है। इसे नागपुर के गोरेवाड़ा में शिफ्ट किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बाघ की सुरक्षा के लिए यहां से दूर रखना जरूरी था, ताकि पुन: मानव वन्यजीव संघर्ष पैदा न हो सके।

बढ़ाई टीम : पहले एक-दो दिन बाघिन को ढूंढ़ने के लिए केवल 25 से 30 लोगों की टीम थी, लेकिन पकड़ में नहीं आने से अब इनकी संख्या 70 कर दी गई है।

Created On :   27 Sept 2024 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story