Nagpur News: हैदराबाद से चोरी कर भागे थे, नागपुर आरपीएफ ने दबोचा

हैदराबाद से चोरी कर भागे थे, नागपुर आरपीएफ ने दबोचा
  • सोना, चांदी व हीरे के आभूषण सहित विदेशी मुद्राएं जब्त
  • तेलंगाना एक्सप्रेस में बड़ी कार्रवाई
  • डेढ़ करोड़ का माल बरामद

Nagpur News नागपुर आरपीएफ की टीम ने तेलंगाना एक्सप्रेस में काटोल के पास 3 आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से लगभग डेढ़ करोड़ का माल बरामद किया गया। इसमे सोना, चांदी व हीरों के आभूषण के साथ 24 विदेशी मुद्राएं शामिल हैं। यह विदेशी मुद्रा मलेशिया, इंग्लैड, पाकिस्तान, नेपाल, सिंगापुर आदि देशों के हैं। बताया गया कि यह आरोपी हैदराबाद से फरार हुए थे। मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपियों में सुशील सूरत मुखिया (29) निवासी बिहार, मलाहू सोनाय (38) निवासी बिहार व बसंती माखन आर्या (45) निवासी पश्चिम बंगाल हैं।

ऐसे बना समन्वय : जानकारी के अनुसार, हैदराबाद पुलिस से सूचना मिली थी कि संदिग्ध आरोपी एक अन्य आरोपी के साथ हैदराबाद से फरार हो गया हैं और ट्रेन नंबर 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा है। पुलिस ने संदिग्ध की एक तस्वीर भी भेजी। तुरंत आईपीएफ/सीआईबी/एनजीपी नवीन प्रताप सिंह नागपुर ने कार्रवाई की और एचसी/सीआईबी अजय सिकरवार और सीटी जसवीर सिंह को उपरोक्त ट्रेन में चढ़ने का निर्देश दिये।

दोनों ने ट्रेन पकड़ी और संदिग्ध को अन्य 2 आरोपियों (एक महिला संदिग्ध सहित) के साथ पहचान लिया। उन्होंने आईपीएफ सीआईबी को जानकारी दी। तत्काल ही सीआईबी (क्राइम इंन्वेस्टिकेशन ब्यूरो) की इंस्पेक्टर काटोल की ओर रवाना हुईं और एनजीपी सतेंद्र यादव नागपुर के साथ समन्वय करते हुए एसआईपीएफ प्रियंका सिंह और कॉन्स्टेबल रवींद्र जोशी को सड़क मार्ग से काटोल रेलवे स्टेशन जाने और उपरोक्त तीनों आरोपियों को पकड़ने में सहायता करने का निर्देश दिया। तेलंगाना पुलिस से उपरोक्त तीनों आरोपियों की पुष्टि होने के बाद अजय सिंह और जसवीर सिंह तीनों आरोपियों के साथ काटोल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो गए।

इस तरह बरामद हुआ सोना : एफआईआर के अनुसार, उपरोक्त सभी आभूषणों में लगभग 1,35,55,000/- रुपए के हीरे, सोने, चांदी के आभूषण और चांदी के सिक्के और भारतीय नकदी शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 55 लाख 18 हजार 730 रुपये है। इसके अलावा 24 विदेशी मुद्राएँ हैं। सभी दस्तावेजों के बाद उपरोक्त चोरी की गई वस्तुओं और नकदी के साथ उपरोक्त तीनों आरोपियों को एसीपी के शंकर और उनकी टीम को उपरोक्त सीआर नंबर में आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया। चोरी की गई संपत्ति के मूल्य का आकलन विशेषज्ञ की राय और मालिक की पहचान के बाद पूरा किया जाएगा।

सामानों की जांच करने पर यह मिला हीरे के हार कीमत 19 लाख, मोर कड़ा 9 लाख, मोती मोर चूड़ियां 3 लाख, मोती मोर चूड़ियां सोना पॉलिश 2 लाख, हीरे व सफेद सोने की चूड़ियां 6 लाख, हीरा व सफेद सोने का कंगन 5 लाख, डायमंड पन्ना इयरिंग पुरानी चूड़ियाँ ग्रैंड 1 लाख, हीरे की बाली 1 लाख, हार 2 लाख, सोने की चेन 2 लाख, हीरे की अंगूठी 2 लाख, सफेद हीरे की अंगूठी 15 लाख, डायमंड सफेद 4 लाख आदि एक करोड़ से ज्यादा के आभूषण मिले। वहीं 19 लाख से ज्यादा नकद पाए गए।


Created On :   13 Feb 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story