Nagpur News: गुरुद्वारा चुनाव पर हुआ विवाद , दो पक्षों में भिड़ंत, 4 जख्मी

गुरुद्वारा चुनाव पर हुआ विवाद , दो पक्षों में भिड़ंत, 4 जख्मी
  • बाबादीपसिंह नगर की घटना
  • तलवार-लाठियां चलने की चर्चा
  • फुटेज खंगाले जा रहे हैं

Nagpur News उत्तर नागपुर के बाबादीपसिंह नगर इलाके में स्थित गुरुद्वारे में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। चर्चा है कि तलवार और लाठियां भी चलीं, हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। विवाद में दोनों पक्ष के 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि कपिलनगर थाने के थानेदार सतीश आडे ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के 10 लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है, समाचार लिखे जाने तक यह प्रक्रिया शुरू थी। गुरुद्वारे की कमान संभालने की बात को लेकर विवाद बढ़ा। माहौल तनावपूर्ण हो गया था। एक पक्ष पर फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी के ट्रक की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लग रहा है।

विवाद के बीच हाथापाई : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबादीपसिंह नगर में गुरुद्वारे के गुरविंदरसिंह उर्फ गुल्लू ढिल्लन सरपंच पद पर बने हुए हैं। 6 अप्रैल को नई कार्यकारिणी का चुनाव तय किया गया है। रंधावा गुट भी इस चुनाव मैदान में उतरा है। मंगलवार की सुबह गुरुद्वारे में एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल थे। वाद-विवाद के दौरान दोनों पक्ष के बीच हाथापाई होने लगी। कुछ लोगों के पास तलवार और लाठियां होने की चर्चा है। गुल्लू और समर्थकों ने रंधावा गुट पर हमला कर दिया, जिसमें हरविंदरसिंह उर्फ पप्पू रंधावा, उनका बेटा सुखराजसिंह हरविंदरसिंह रंधावा और जसबीर गिल जख्मी हो गए। ढिल्लन पक्ष के संदीपसिंह बलवीरसिंह ढिल्लन के जख्मी होने की जानकारी पुलिस ने दी है।

डीवीआर गायब करने का आरोप : धार्मिक स्थल पर हुई घटना काे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कपिलनगर थाने के पुलिस निरीक्षक सतीश अाडे ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से पुलिस को बैठक संंबंधी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने का प्रयास किया गया। डीवीआर गायब करने का आरोप भी है। रंधावा पक्ष ने इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

Created On :   2 April 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story