Nagpur News: ग्रामीण लाभार्थियों को सरकारी साड़ियों का इंतजार, अंत्योदय कार्ड पहुंचे

ग्रामीण लाभार्थियों को सरकारी साड़ियों का इंतजार, अंत्योदय कार्ड पहुंचे
  • नागपुर ग्रामीण में 81298 अंत्योदय कार्ड और साड़ी पहुंची 10116
  • सरकार साल में एक बार अंत्योदय कार्ड धारक को देती है साड़ी

Nagpur News. सरकार ने नागपुर शहर के अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए साड़ियां भेज दीं, लेकिन ग्रामीण इलाके की महिला लाभार्थी अभी भी साड़ियों का इंतजार कर रही हैं। नागपुर शहर में 45 हजार 912 अंत्योदय कार्ड हैं आैर इतनी ही साड़ियां राशन दुकानों में पहुंच गई हैं। नागपुर ग्रामीण में 81 हजार 298 अंत्योदय कार्ड हैं आैर अभी तक केवल 10 हजार 116 साड़ियां ही पहुंची हैं। ग्रामीण में 71 हजार से ज्यादा महिला लाभार्थी सरकारी साड़ियों का इंतजार कर रही हैं। राज्य सरकार ने गत वर्ष से अंत्योदय कार्ड पर साल में एक बार एक साड़ी भेंट देने की योजना शुरू की है। गुढीपाडवा के पहले महिला लाभार्थियों को साड़ियां मिलनी थीं, लेकिन इस बार साड़ियों का वितरण देरी से हुआ। 31 मार्च को नागपुर शहर की महिला लाभार्थियों के लिए साड़ियां पहुंच गईं। शीघ्र ही राशन दुकानों से इसका वितरण शुरू होगा। इधर ग्रामीण में 81 हजार 298 साड़ियों की जरूरत है, लेकिन हिंगना व नागपुर ग्रामीण तहसील के अंतर्गत आने वाली 10116 लाभार्थियों के लिए ही साड़ियां पहुंच चुकी हैं। नागपुर ग्रामीण की शेष तहसीलों के लाभार्थियों को साडियों का इंतजार है। सरकार लाभार्थियों को मुफ्त में साड़ियों का वितरण करती है। नागपुर शहर में कुल 4 लाख 24 हजार 622 राशन कार्ड है, जिसमें 45 हजार 912 अंत्योदय व बाकी प्राधान्य गट के राशन कार्ड है।

ग्रामीण में 5 लाख 98 हजार 407 राशन कार्ड हैं। सरकार केवल अंत्योदय कार्ड पर ही साड़ी देती है। इस तरह शहर व ग्रामीण में 1 लाख 27 हजार 210 साड़ियां वितरित करने का लक्ष्य है। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के सूत्रों ने बताया कि शहर में साड़ियां पहुंच गई हैं आैर ग्रामीण के लिए भी साड़ियों का पूरा कोटा शीघ्र ही पहुंच जाएगा। ग्रामीण में हिंगना व नागपुर ग्रामीण तहसील के लिए साड़ियां पहुंची हैं आैर शेष 11 तहसीलों के लाभार्थियों के लिए भी शीघ्र साड़ियां पहुंच जाएंगी।

Created On :   3 April 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story