Nagpur News: गिरोह का भांडाफोड़, बाप-बेटे सहित 4 सदस्य पकड़ाए, मेयो अस्पताल से उड़ाया वाहन

गिरोह का भांडाफोड़, बाप-बेटे सहित 4 सदस्य पकड़ाए, मेयो अस्पताल से उड़ाया वाहन
  • सुरक्षा के बावजूद मेयो अस्पताल से उड़ाया वाहन
  • पिता-पुत्र सहित 4 सदस्य पकड़ाए
  • वाहन और ई-रिक्शा की बैटरियां चुराने में माहिर हैं

Nagpur News. वाहन और वाहनों की बैटरियां चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों में पिता-पुत्र शामिल हैं। गिरोह के सदस्यों को तहसील पुलिस ने दबोचा। गौरतलब है कि, गिरोह ने कड़ी सुरक्षा के बावजूद मेेयो अस्पताल से वाहन उड़ाया था। पूछताछ में तीन प्रकरणों का खुलासा हुआ है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

2.25 लाख रुपए का माल बरामद

आरोपी राजा खान सलीम खान (22), रमजान खान बलदार खान ताजी (65), उसका बेटा सोहेल रमजान खान ताजी (22), तीनों बड़ा ताजबाग और जॉन्सन संजय पॉल (23) चंद्रपुर जिले का सावली निवासी है। बताया जाता है कि, कलमेश्वर तहसील के येरला निवासी रंजित दिलीप वानखेड़े (32) का भांजा मेयो अस्पताल में भर्ती था। दिलीप 20 जनवरी 2024 की दोपहर तीन बजे भांजे को देखने के लिए अस्पताल गया और उसने अपना दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-डी.एच.-8162) अस्पताल की कैज्युल्टी के सामने खड़ा किया था। यह वाहन चोरी हो गया था। प्रकरण की जांच के दौरान उक्त आरोपी पुलिस के हाथ लगे। रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने मेयो के अलावा लकड़गंज थाना क्षेत्र के गरोबा मैदान से ई-रिक्शे की दो बैटरियां, सतरंजीपुरा से ई-रिक्शे की ही चार बैटरियां चुराने की बात स्वीकार की। इस प्रकार कुल 2.25 लाख रुपए का माल आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है। रिमांड अवधि खत्म होने पर अदालत उन्हें जेल भेज दिया है।

Created On :   30 Jan 2025 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story