Nagpur News: घर से संचालित हो रहा था जुआ अड्डा , महिला सहित 18 आरोपी गिरफ्तार

घर से संचालित हो रहा था जुआ अड्डा , महिला सहित 18 आरोपी गिरफ्तार
  • नकदी, मोबाइल, ताश पत्ते सहित सवा दो लाख का माल जब्त
  • अपराध शाखा ने महिला के घर पर मारा छापा

Nagpur News महिला के घर से जुआ अड्डा संचालित हो रहा था। अपराध शाखा के यूनिट क्र.पांच की टीम ने महिला के घर में छापा मारा कार्रवाई की। यशोधरा नगर थाने में महिला सहित अठ्ठारह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया गया था। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल दोपहिया वाहन सहित लाखों का माल जब्त किया गया है।

आरोपियों में मकाल मालकीन उषा किशोर सोनकुसरे (50) ,नंदकिशोर सोनकुसरे (42 )वर्ष दोनों प्रवेश नगर,गौरव उमेश महाज(न 43) वर्ष कावरापेठ, रोशन बापुरावजी नंदनवार (42 ) बिनाकी मंगलवारी,धिरज मुलचंद बिनेकर 32 वर्ष लालगंज,नीलेश नरेश लाटकर (27 )खैरीपुरा,हर्ष सदानंद पवार 20 वर्ष मराठा चौक पांचपावली,विजय चंद्रभान लाटकर( 32) लालगंज,पांडुरंग कोठीरामजी हिंगणेकर (71 ) जामदारवाड़ी,सुनील सोमाजी धकाते (36 )वर्ष लालगंज ही महेश रमेश बिनेकरर्ष खैरीपुरा ही,लटारू तोमाजी पोरकुटे (70 )जागनाथ बुधवारी ,नरेंद्र राधेश्याम केसरवानी 65 वर्ष शांति नगर,विक्की रामदास समुद्रे 47 वर्ष ठक्करग्राम ,जितेंद्र अशोक तोमस्कर (40)गुलशन नगर,ईश्वर जयराम केलवदे 45 वर्ष नाईक तालाब ,सागर नंदकिशोर सोनकुसरे(28 ) प्रवेश नगर और िकशोर शेषराव ठाकरे 65 वर्ष जुनी कामठी निवासी है। घटित वाकये से अपराध शाखा के यूनीट क्र.पांच की टीम को गुप्त सूचना िमली थी कि कामठी रोड वांजरा ले-आउट में आनआईटी गार्डन के पास प्रवेश नगर निवासी उषा नामक महिला के घर में पहले माले से जुआ अड्डा संचालित होता है।

इसकी गंभीरता से पुलिस ने इमारत को घेर लिया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान उक्त आरोपी ताश पत्ते पर रुपए की बाजी लगाकर हार जीत का जुआ खेलते हुए पुलिस के हाथ लगे। इस बीच कुछ लोगों ने भागने का प्रयास भी िकया,लेकिन पुलिस के चारों और घेरने से उनका प्रयास असफल रहा। इस बीच आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन,दोपहिया वाहनें,ताश पत्ते सहित कुल 2 लाख 31 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है। प्रकरण दर्ज कर उन्हें िगरफ्तार िकया गया था। शुक्रवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश िकया गया था। परिमंडल क्र.पांच के उपायुक्त निकेतन कदम और उनकी टीम ने कार्रवाई की है।

Created On :   4 Oct 2024 12:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story