- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फुटाला - 100 साल बाद पहली बार नाप -...
Nagpur News: फुटाला - 100 साल बाद पहली बार नाप - जोख होने के बाद अब सीमा निर्धारण

- माफसु लेगी सरकारी जगह का कब्जा
- 100 साल बाद पहली बार नाप-जोख
- माफसु लेगी सरकारी जगह का कब्जा
Nagpur News. 100 साल बाद पहली बार फुटाला तालाब की नापजोख भूमि-अभिलेख विभाग की टीम द्वारा सोमवार को की जाएगी। तालाब के कुछ कैचमेंट एरिया की भी नापजोख की जाएगी। नापजोख के निष्कर्ष अनुसार, अतिक्रमण हटाकर सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) और महाराष्ट्र प्राणी व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ (माफसु) सरकारी जगह का कब्जा लेगी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फिलहाल तालाब का नाम मौजा तेलंगखेड़ी, खसरा क्रमांक 18 में है और पीडब्ल्यूडी के नाम पर 57.30 एकड़ क्षेत्र में है। तालाब के उत्तर दिशा मेें कैचमेंट एरिया (खसरा क्रमांक 19 और 20) 6.12 एकड़ है और यह माफसु की मालिकी का है। कुल 63.42 एकड़ क्षेत्रफल में नाप-जोख की जाएगी।
पालकमंत्री ने लगाई थी फटकार
अन्याय निवारण मंच के अध्यक्ष ज्वाला जांबुवंतराव धोटे ने 2022 से लगातार शिकायत की है। आरोप है कि पूर्व नगरसेवक कमलेश चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों ने गैर-कानूनी निर्माणकार्य किया है। शिकायत अनुसार तालाब का कुछ हिस्सा और कैचमेंट एरिया में मिट्टी डालकर लॉन विकसित किया गया है। चौधरी परिवार ने 2022 में कैचमेंट एरिया में पहले निवासी इमारत बनाई, इसके बाद कुछ महीने पूर्व उससे लगकर एक और इमारत का निर्माण किया।
ठाकरे ने मुद्दा उपस्थित किया था
विधायक विकास ठाकरे ने यह मुद्दा पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के समक्ष उपस्थित किया था। 12 फरवरी को हुई बैठक में बावनकुले ने नागपुर महानगरपालिका, माफसु और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई और तीन दिन में लॉन हटाकर तालाब का मूल स्वरूप लाकर कैचमेंच एरिया का कब्जा लेने के निर्देश दिए थे।
अतिक्रमण हटाने में मदद मिलेगी
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी ने तालाब की नाप-जोख के लिए सिटी सर्वे कार्यालय के पास आवेदन किया है। माफसु ने भी कैचमेंट एरिया के नाप-जोख की मांग की है। नापजोख के बाद क-प्रत जारी की जाएगी। इससे तालाब और कैचमेंच एरिया का कानूनी सीमा निश्चित होगी और अतिक्रमण हटाने के लिए सहित पीडब्ल्यूडी और माफसु को मदद मिलेगी।
नोटिस जारी किया गया है
पीडब्ल्यूडी और माफसु ने चौधरी परिवार को पहले ही नोटिस जारी किया है। मनपा और पुलिस विभाग को अधिकृत सूचित किया गया है। माफसु की शिकायत पर गिट्टीखदान पुलिस ने कमलेश चौधरी, उसकी मां मीना और छोटे भाई मुकेश के विरोध में एफआईआर दर्ज की है।
Created On :   24 Feb 2025 6:42 PM IST