Nagpur News: एयर लाइंस टिकट की बिक्री करने वाले ने लगाई 3 लाख रुपए की चपत

एयर लाइंस टिकट की बिक्री करने वाले ने लगाई 3 लाख रुपए की चपत
  • स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट
  • टिकट की बिक्री करने वाले ने लगाई 3 लाख रुपए की चपत

Nagpur News. एक कंपनी के मार्फत एयर लाइंस टिकट बिक्री करने वाले एक आरोपी ने कंपनी में निवेश करने पर अधिक कमाई होने का झांसा देकर मानकापुर के एक व्यक्ति को 3 लाख रुपए की चपत लगा दी। इसके बाद आरोपी ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी।

स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट

पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 26, शकील ले-आउट, गोधनी, मानकापुर निवासी मोहम्मद रियाज मोहम्मद अयाज (31) ने मानकापुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। मोहम्मद रियाज के रिश्तेदार के मार्फत उनकी पहचान आरोपी मोहम्मद मुजफ्फर मोहम्मद परवेज (28) प्लाॅट नं. 336, धतेरू खुर्द मुजफ्फर नगर, उत्तर प्रदेश निवासी से हुई। आरोपी ने रियाज को बताया कि वह एम.एम.आर सिग्नल टच सिस्टम प्राइवेट लि. कंपनी दिल्ली में एयर लाइंस टिकट विक्री का व्यवसाय करता है। कारोबार में िनवेश करने पर हर माह करीब 9,600 रुपए का मुनाफा होगा। आरोपी ने मोहम्मद रियाज के साथ 50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट भी किया, जिससे उनको उस पर और भरोसा हो गया।

पुलिस कर रही जांच

14 नवंबर 2023 से 26 अगस्त 2024 के दरमियान आरोपी ने मोहम्मद रियाज से करीब 3 लाख रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाकर उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी की। आरोपी ने मोहम्मद रियाज को शुरुआत के 3 माह तक करीब 28,800 रुपए दिए। उसके बाद आरोपी ने संपर्क और फोन बंद कर दिया। इस मामले में मोहम्मद रियाज की शिकायत पर मानकापुर थाने के एएसआई वाघोडे ने आरोपी मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ धारा 318(4) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   27 Dec 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story