- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसएससी परीक्षा में अव्यवस्था...
Nagpur News: एसएससी परीक्षा में अव्यवस्था छात्रों ने की री-एग्जाम की मांग
- समय पर नहीं मिली रफ शीट और पेन
- थाने में शिकायत, जिलाधिकारी को निवेदन
Nagpur News शहर में शनिवार को हुई एसएससी परीक्षा के दौरान कई तरह की अव्यवस्था सामने आई है। गोंडखैरी स्थित जिंदल एज्युटेक प्रा. लि. स्थित परीक्षा केंद्र पर छात्रों को निर्धारित समय पर रफ शीट और पेन न मिलने से भगदड़ मच गई। इसका सीधा असर परीक्षा पर हुआ। इसलिए अब छात्रों ने री-एग्जाम की मांग की है। छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर हुई अव्यवस्था को लेकर कलमेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर जिलाधिकारी को भी निवेदन प्रस्तुत किया है।
जिंदल एज्युटेक केंद्र था : एसएससी के सीजीएल टायर-टू की मेन्स परीक्षा शनिवार 18 जनवरी को पूरे देश भर आयोजित की गई थी। कुल 36 लाख छात्रों ने परीक्षा का फॉर्म भरा था। इनमें से 1 लाख 60 हजार छात्रों का मेन्स परीक्षा के लिए चयन हुआ। नागपुर शहर में जिंदल एज्युटेक प्रा. लि. गोंडखैरी में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा देने पूरे राज्य से छात्र आए थे। सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू हुई। पहला पेपर मैथ और रीजनिंग था। इसलिए नियमानुसार छात्रों को पेपर शुरू होने से पहले ही रफ पेपर शीट और पेन उपलब्ध कराना था, लेकिन परीक्षा आयोजकों द्वारा छात्रों को समय पर रफ पेपर शीट और पेन नहीं दी गई। एक ओर ऑनलाइन पेपर शुरू हो गया, लेकिन मैथ्स और रीजनिंग के सवाल छुड़ाने के लिए छात्रों को रफ शीट न मिलने से परीक्षा के केंद्र पर भाग दौड़ मच गई। इस अफरा-तफरी के कारण कोई भी छात्र ठीक से पेपर नहीं दे पाए। मेन्स परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी करने के बावजूद भी परीक्षा केंद्र की अव्यवस्था के कारण छात्र अच्छे से पेपर हल नहीं कर सके। इसका सीधा असर रिजल्ट पर होगा। इसलिए छात्रों ने जिंदल एज्युटेक प्रा. लि. इस परीक्षा केंद्र पर दोबारा परीक्षा लेने की मांग की है।
आयोजकों ने हाथ खड़े किए : छात्रों ने दावा किया कि, जिंदल एज्युटेक प्रा. लि.परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था होने के बावजूद परीक्षा आयोजक इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। इतना ही नहीं, परीक्षा आयोजकों ने छात्रों से जबर्दस्ती एग्जिट पर छात्रों की साइन ली गई। इसके बाद कुछ छात्रोंे ने परीक्षा केंद्र अव्यवस्था के बारे पुलिस थाने में फोन पर जानकारी दी। तत्काल पुलिस परीक्षा केंद्र पर आई, लेकिन परीक्षा आयोजकों ने इस सारे मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए। छात्रों ने यह भी दावा किया कि, परीक्षा आयोजक यह मानने के लिए नहीं है कि उनकी गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
कई छात्रों का भविष्य अंधेरे में : एसएससी के सीजीएल टायर-टू की मेन्स इस परीक्षा के लिए पात्र हुए छात्रों उन छात्रों में से कई छात्रों को लास्ट अटेम्ट है। परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के नौकरी पाने के लिए यह मेन्स परीक्षा काफी अहम है। इस परीक्षा केंद्र पर दोबारा परीक्षा नहीं हुई तो कई छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा।
मुजफ्फरपुर में भी धांधली : नागपुर के परीक्षा केंद्र की तरह मुजफ्फरपुर में एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान धांधली के आरोप में परीक्षार्थियों ने करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया। गुस्साए परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए सेंटर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और फिर से परीक्षा कराने की मांग करने लगे। हालात को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। नागपुर के छात्रों ने दावा किया कि, मुजफ्फरपुर में दोबारा परीक्षा होने वाली है। इसी तरह नागपुर में भी दोबारा परीक्षा ली जाने की मांग छात्रों ने की है।
Created On :   21 Jan 2025 11:52 AM IST