Nagpur News: 1 अप्रैल से सस्ती होगी बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

1 अप्रैल से सस्ती होगी बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
  • कई संगठनों ने किया निर्णय का स्वागत
  • उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
  • होटल व्यवसायियाें में हर्ष

Nagpur News. 1 अप्रैल 2025 से नागपुर समेत राज्यभर में महावितरण अपने ग्राहकों को सौगात देने जा रही है। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) ने लंबी सुनवाई के बाद उपभोक्ताआें के हक में फैसला सुनाया है। 2025-26 से लेकर 2029-30 (पांच साल) तक बिजली टेरिफ के अनुसार चरणबद्ध तरीके से बिजली के दाम कम होते रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के दाम में 10 फीसदी तक राहत मिल सकती है।

ऐसा पहली बार

एमईआरसी के फैसले से घरेलू, औद्योगिक, वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताआें की बाछें खिलना लाजमी है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब एमईआरसी ने सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए बिजली के दाम कम करने का आदेश जारी किया है। पहले साल (2025-26) के लिए घरेलू बिजली के दाम 10 फीसदी तक कम होंगे। उद्योगों को भी रियायत दी गई है। उद्योगों को लगने वाली बिजली के दाम 7-8 फीसदी तक कम हो सकते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल व रिसोर्ट को औद्योगिक श्रेणी में लाया गया है।

सीएम ने गुढ़ी पाड़वा भेंट दी

एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष गिरधारी मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब हर श्रेणी के उपभोक्ताआें को राहत मिली हो। उन्होंने इसे सीएम द्वारा दी गई गुढ़ी पाडवा भेंट कहा है। उन्होंने एमईआरसी का आभार मानते हुए कहा कि पहली बार बिजली सस्ती हुई है। घरेलु व औद्योगिक उपभोक्ताआें को बड़ी राहत मिली है।

सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत : वीआईए | वीआईए एनर्जी फोरम के अध्यक्ष आर. बी. गोयनका ने कहा कि एमईआरसी ने एक झटके में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत देने का काम किया है। घरेलू बिजली पहलेे साल 10 फीसदी सस्ती होगी। होटल, रिसोर्ट में सस्ती बिजली देने से विदर्भ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व एमईआरसी के कारण सस्ती बिजली मिल सकेगी।

विदर्भ के लिए बड़ा बदलाव : एमआईए

एआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) के अध्यक्ष पी. मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की राज्य के औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप बिजली शुल्क में राहत मिली है। इस निर्णय से उद्योगों को काफी लाभ होगा। विदर्भ के उद्योग लंबे समय से औद्योगिक विस्तार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धी बिजली दरों की मांग कर रहे थे। बिजली शुल्क में राहत मिलने से विदर्भ में पर्याप्त औद्योगिक उछाल आने की उम्मीद है।

होटल व्यवसायियाें में हर्ष

एनआरएचए राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए एमईआरसी ने होटल्स/रिसॉर्ट/गेस्ट हाउसों को व्यावसायिक दरों की श्रेणी से हटाकर, औद्योगिक दरों की श्रेणी में शामिल किया गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय का नागपुर रेसिडेंशियल होटल असोसिएशन (एनअारएचए) ने स्वागत किया है। एनअारएचए के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह रेणु ने कहा कि एनआरएचए कई वर्षों से यह मांग कर रहा था।

Created On :   30 March 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story