Nagpur News: एकनाथ शिंदे की सभा एक दिन टली , शिवसेना में प्रवेश को लेकर चर्चाओं का दौर

एकनाथ शिंदे की सभा एक दिन टली , शिवसेना में प्रवेश को लेकर चर्चाओं का दौर
  • कब पहुंचेंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं
  • राज्य में आभार सभाआें की शुरुआत की

Nagpur News कन्हान में होने वाली शिवसेना की आभार सभा को एक दिन के लिए टाल दिया गया है। यह सभा 21 फरवरी शुक्रवार को होगी। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सबसे पहले गोंदिया जाएंगे। उसके बाद कन्हान में सभा को संबोधित करेंगे। इस बीच शिवसेना में प्रवेश को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि अन्य दलों के कुछ पदाधिकारियों का संभावित प्रवेश भी टल गया है। फिलहाल शिवसेना कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचा है कि शिंदे की सभा एक दिन के लिए टाल दी गई है, लेकिन शिंदे नागपुर या कन्हान में कब पहुंचेंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

राज्य भर में आभार सभाएं : उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री शिंदे ने राज्य में आभार सभाआें की शुरुआत की है। विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 57 उम्मीदवार जीते हैं। 3 उम्मीदवार शिवसेना के ही समर्थन से जीतने का दावा किया जा रहा है। जिन सीटों से शिवसेना जीती है, वहां आभार सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। नांदेड क्षेत्र में सभा हो चुकी है। रामटेक क्षेत्र से आशीष जैस्वाल की जीत को लेकर कन्हान में आभार सभा का आयोजन किया जा रहा है।

अनेक नेताओं के प्रवेश का दावा : दावा किया गया है कि इस सभा में शिवसेना उद्धव, मनसे के अलावा अन्य दलों व संगठनों के कुछ पदाधिकारी व नेता, शिंदे के नेतृत्व की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। यह भी दावा किया जाता रहा है कि भाजपा के कुछ असंतुष्ट नेता भी शिंदे की शिवसेना के संपर्क में है। रामटेक के पूर्व विधायक व भाजपा से निष्कासित मल्लिकार्जुन रेड्डी का नाम भी चर्चा में आया, लेकिन मंगलवार को ही रेड्डी की भाजपा में वापसी हो गई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले की उपस्थिति में जिस तरह जल्दबाजी में रेड्डी की भाजपा में वापसी हुई उसे लेकर भी चर्चााओं का दौर चल रहा है। पिछले दिनाें शिवसेना उद्धव गुट के महानगर संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी ने शिंदे सेना में प्रवेश लिया। अब यह भी चर्चा रही कि शहर के कुछ नेता, पदाधिकारी शिंदे सेना में प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं आ रहा है। प्रवेश के संबंध में गुरुवार को ही कुछ स्थिति साफ हो सकती है।


Created On :   20 Feb 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story