Nagpur News: एक वर्ष में 73 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नये विद्युत कनेक्शन दिये गये

एक वर्ष में 73 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नये विद्युत कनेक्शन दिये गये
  • सबसे अधिक 58 हजार से ज्यादा घरेलू बिजली कनेक्शन हैं
  • कांग्रेस नगर डिवीजन में सबसे अधिक 11,622 बिजली कनेक्शन दिए

Nagpur News केंद्र के ‘इज आफ लिविंग’ सूचकांक के अनुसार ग्राहक सेवा प्रदान करते हुए, महावितरण के नागपुर परिमंडल ने 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 (एक वर्ष) के बीच 73 हजार 897 लघु दाब उपभोक्ताआें को नए बिजली कनेक्शन प्रदान किए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस और महावितरण के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र के मार्गदर्शन में, महावितरण नागपुर क्षेत्रीय निदेशक परेश भागवत व मुख्य अभियंता दिलीप दोडके के नेतृत्व में, नागपुर परिमंडल में 'इज आफ लिविंग' की संकल्पना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को तुरंत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। नागपुर शहर में 42 हजार 607, नागपुर ग्रामीण में 19 हजार 136 तथा वर्धा में 12 हजार 154 लोगों को नये बिजली कनेक्शन प्रदान किये गये हैं।

इसमें नागपुर जिले के कांग्रेस नगर डिवीजन में सबसे अधिक 11,622 बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। इसके बाद महल डिवीजन में 8,880 कनेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस डिविजन में 8 हजार 26, बूटीबोरी डिविजन में 7 हजार 909, गांधीबाग डिविजन में 6 हजार 170, मौदा डिविजन में 8 हजार 151, सावनेर डिविजन में 4 हजार 859, उमरेड डिविजन में 2 हजार 849, काटोल डिविजन में 2 हजार 849 नए कनेक्शन दिए गए। इसके अलावा वर्धा जिले के वर्धा डिविजन में 5,439, हिंगणघाट डिविजन में 3,575 तथा आर्वी डिविजन में 1,140 लघु दाब उपभोक्ताओं को नये बिजली कनेक्शन प्रदान किये गये हैं।

इन 73,897 नए बिजली कनेक्शनों में से सबसे अधिक 58,063 घरेलू बिजली कनेक्शन हैं। जिनमें नागपुर शहर डिवीजन में 35,385, नागपुर ग्रामीण डिवीजन में 14,601 और वर्धा डिवीजन में 8,077 शामिल हैं। इसके अलावा, सर्कल में 3,761 कृषि उपभोक्ताओं को भी नए बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा 9 हजार 51 वाणिज्यिक, 19 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 1 हजार 116 औद्योगिक उपभोक्ता, 55 पोल्ट्री फार्म, 10 पावरलूम, 670 अस्थायी बिजली कनेक्शन, 412 सार्वजनिक सेवाएं, 117 सार्वजनिक जल आपूर्ति और 140 स्ट्रीट लाइटों को भी बिजली कनेक्शन दिए गए है।

मांगेगा उसे कनेक्शन : 'इज आफ लिविंग' के अंतर्गत, 'महावितरण' नागपुर मंडल में उन क्षेत्रों में नए बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होने पर मांगेगा उसे कनेक्शन के तहत तुरंत नए बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा रहे है।

Created On :   14 Jan 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story