Nagpur News: ईवीएम हटाओ, लोकतंत्र बचाओ , विपक्ष ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ईवीएम हटाओ, लोकतंत्र बचाओ , विपक्ष ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
  • बीड़ में हुए हत्याकांड की एसआईटी से जांच की मांग
  • कांग्रेस, राकांपा (शरद) व शिवसेना विधायक हाथ में तख्तियां लेकर दिखे

Nagpur News विपक्ष ने शीतसत्र के पहले ही दिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्ष ने ईवीएम हटाओ, लोकशाही बचाओ का नारा देते हुए विधान मंडल की सीढ़ियों पर आंदोलन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस, राकांपा (शरद) व शिवसेना विधायक हाथ में तख्तियां लेकर आंदोलन कर रहे थे।

सरपंच की हत्या का विरोध : विपक्ष हाथ में तख्तियां लेकर विधान मंडल की सीढी तक पहुंचा आैर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बीड़ में हुई सरपंच की हत्या का कड़ा विरोध करते हुए मुख्य आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग की। परभणी में संविधान के अपमान का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा गया। परभणी की घटना सरकार प्रायोजित कहा गया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि जिस वक्त संविधान का अपमान हो रहा था, उस वक्त पुलिस बहुत कम थी। लोगों का गुस्सा फूटा आैर लोग जमा हुए, तो पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी गई। विपक्ष का दावा है कि सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या में वाल्मिक कराड का हाथ है आैर उस पर पहले से खंडणी का मामला दर्ज है। इस हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग की गई।

आंदोलन में यह हुए शामिल : विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, कांग्रेस नेता नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, भाई जगताप व राकांपा (शरदचंद्र) के जीतेंद्र आह्वाड की अगुवाई में हुए आंदोलन में महेश सावंत, नितीन राऊत, भास्कर जाधव, विकास ठाकरे, अमित देशमुख, सतेज पाटील, अनिल चौधरी, अभिजित वंजारी, संजय मेश्राम, सचिन अहिर, सुधाकर अडबाले, संदीप क्षीरसागर, रोहित पाटील, वरुण सरदेसाई आदि शामिल थे।

Created On :   17 Dec 2024 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story