- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ई-रिक्शा की बैटरियां चुराने वाले दो...
Nagpur News: ई-रिक्शा की बैटरियां चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 12 बैटरियों सहित 1.60 लाख का माल जब्त
- हुड़केश्वर पुलिस ने की कार्रवाई
- पूछताछ में उगलते गये राज
Nagpur News ई-रिक्शा की बैटरियां चुराने वाले दो चोरों को हुडकेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे करीब 12 बैटरियांे सहित लगभग 1.60 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मो. रिजवान उर्फ अरमान जमाल अंसारी (50), विनोबा भावे नगर, संजयबाग काॅलोनी, यशोधरा नगर और मो. इरफान उर्फ कामरान असलम शेख (38) टेका, नई बस्ती, हबीब नगर, पांचपावली निवासी है। पूछताछ में आरोपियों से तीन मामले उजागर हुए हैं।
एक्टिवा व बजाज डिस्कवर भी बरामद पुलिस के अनुसार संजय संतोषराव पाटील (45), श्रीनगर नं.-1, आशादीप भवन, मानेवाड़ा चौक निवासी का ई-रिक्शा किराए से देने का व्यवसाय है। गत 5-6 जुलाई 2024 को रात करीब 8.30 से सुबह 8.30 बजे के बीच घर के सामने ई-रिक्शा (एम.एच.-49-बी.एम.-9093) पार्किंग में रखा था। आरोपी ई-रिक्शा की 4 बैटरी सहित 40 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। हुडकेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी मो. रिजवान अंसारी और मो. इरफान शेख को गिरफ्तार किया। उनसे ई-रिक्शा की 12 बैटरियां, एक्टिवा (एम.एच.-31-एम.डब्ल्यू.-8791), बजाज डिस्कवर (एम.एच.-40-डब्ल्यू.-2622) जब्त किया है। वरिष्ठ थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर व द्वितीय पुलिस निरीक्षक नागेशकुमार चातरकर (अपराध) के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बचाई 12 गोवंश की जान : तहसील इलाके से पुलिस ने 12 गोवंश की जान बचाई। सभी गोवंश गोरक्षण समिति धंतोली में भेज दिया गया है। इस मामले में आरोपी आवेश कुरेशी (25) और मीर साहब कुरेशी (50), अंसार नगर, डोबी निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों से करीब 12 गोवंश सहित 1.14 लाख का माल जब्त किया गया है। आरोपियों ने गोवंश को एक कमरे में बंद कर रखा था। पुलिस को काफी समय घटनास्थल का पता लगाने में लग गया, लेकिन सभी गोवंश को जीवित बचा लिया। आरोपियों पर तहसील थाने में धारा 5, 5(ब), 9(अ), सहधारा 11 (1)(ड)(च)(ज)(झ) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   15 Oct 2024 3:08 PM IST