Nagpur News: बेकाबू मिनी बस के चालक ने नशे में 3 वाहनों को उड़ाया, युवती गंभीर घायल

बेकाबू मिनी बस के चालक ने नशे में 3 वाहनों को उड़ाया, युवती गंभीर घायल
  • लोग इधर-उधर भागने लगे
  • बेकाबू मिनी बस के चालक ने नशे में 3 वाहनों को उड़ाया

Nagpur News. कामठी रोड पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल के पास मंगवार को मिनी ट्रैवल्स बस के शराबी चालक ने 3 वाहनों को उड़ा दिया। एक युवती गंभीर घायल हो गई। कुछ वाहन चालक और राहगीर बाल-बाल बच गए। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। जरीपटका पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। मिनी ट्रैवल्स बस (एम.एच.-27-ए.-9767) फोर्स कंपनी की है। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे बस इंदौरा चौक से कामठी रोड की ओर कुछ सवारियां ले जा रही थी। बस चालक सुभाष विश्वकर्मा (38), सिरसपेठ निवासी ने शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाकर डॉ. आंबेडकर अस्पताल के पास फुटपाथ पर खड़े मिनी मालवाहन एम.एच.-40-बी.एफ.-376, ऑटो एम.एच.-49-डी.-3984, दोपहिया वाहन एम.एच.-40-डी.ए.-1569 को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया वाहन सवार युवती गंभीर घायल हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। हादसे के दौरान बेकाबू बस से बचने के लिए राहगीर इधर उधर भाग रहे थे। बस रुकते ही गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची।

गुस्साई भीड़ ने पीटा और पुलिस को सौंपा

मिनी ट्रैवल्स बस (एम.एच.-27-ए.-9767) फोर्स कंपनी की है। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे बस इंदौरा चौक से कामठी रोड की ओर कुछ सवारियां ले जा रही थी। बस चालक सुभाष विश्वकर्मा (38), सिरसपेठ निवासी ने शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाकर डॉ. आंबेडकर अस्पताल के पास फुटपाथ पर खड़े िमनी मालवाहन एम.एच.-40-बी.एफ.-376, ऑटो एम.एच.-49-डी.-3984, दोपहिया वाहन एम.एच.-40-डी.ए.-1569 को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया वाहन सवार युवती गंभीर घायल हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। हादसे के दौरान बेकाबू बस से बचने के लिए राहगीर इधर उधर भाग रहे थे। बस रुकते ही गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। सूचना िमलते पुलिस मौके पर पहुंची।

Created On :   26 Feb 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story