- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ड्रग्स विक्रेताओं से मिली देशी...
Nagpur News: ड्रग्स विक्रेताओं से मिली देशी पिस्टल , पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- नागपुर से मध्य प्रदेश में हो रही थी ड्रग्स की तस्करी
- कार की तलाशी लेने पर मिली आपत्तिजनक सामग्री
- बाहर से आने जाने वाले वाहनों की नाकों पर सघन जांच
Nagpur News पारडी नाका के पास अपराध शाखा ने छापा मारकर दो ड्रग्स विक्रेताओं को दबोच लिया है। उनसे देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ पारडी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाशकालीन अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया है।
आरोपी ड्रग्स विक्रेताओं में मोहसीन शाह यासीन शाह (34) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित खान कॉलोनी निवासी और उसका साथी ऋषि चैनसुख राठोड़ (28) वर्ष छिंदवाड़ा जिला के ही जुनारपुर निवासी है। वह एमडी (मैफेडॉन) नामक ड्रग्स खरीदी करने के लिए नागपुर आए हुए थे। शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात करीब दो बजे के दौरान वह एमडी खरीदी कर कार से वापस छिंदवाड़ा जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि विधान सभा चुनाव हाेने प्रशासन से जुड़े लोग पहले से ज्यादा सतर्क हैं।
शहर के अलावा नाकों पर पुलिस का सख्त पहरा है। बाहर से आने जाने वाले वाहनों की नाकों पर संघन जांच पड़ताल करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिसके चलते पारडी नाका पर भी अपराध शाखा के यूनिट क्र.चार की टीम तैनात थी। कार का नंबर मध्य प्रदेश का होने से पुलिस ने वाहन को रोक लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। जिससे पुलिस को शक हुआ। उन्होंने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 54 ग्रॉम 25 मिली ग्राम एमडी नामक ड्रग्स, देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला है। जब्त सामग्री के बारे में अभी भी आरोपी कोई सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं।
उक्त सामग्री के अलावा आरोपियों से कार सहित कुल 10 लाख 18 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। इस बीच पारडी थाने में प्रकरन दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थ विरोधी कानून के तहत धारा 8 (अ), 22 (ब) 29 प्रकरन दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाश कालीन अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया है। जिससे उनसे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने नशीला पदार्थ कहां से और किससे खरीदी किया था। पिस्टल का पहले किसी घटना में इस्तेमाल किया या किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्रकुमार सिंगल, सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली,अपर आयुक्त संजय पाटील, उपायुक्त राहुल माखनिकर, सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे और उनकी टीम ने कार्रवाई की है।
Created On :   16 Nov 2024 7:04 PM IST