Nagpur News: ड्रग्स बेचने निकले और पुलिस के हाथ लगे, दो ड्रग्स विक्रेताओं को धर दबोचा

ड्रग्स बेचने निकले और पुलिस के हाथ लगे, दो ड्रग्स विक्रेताओं को धर दबोचा
  • आरोपियों के फरार साथियों की तलाश जारी
  • ड्रग्स बेचने निकले और पुलिस के हाथ लगे

Nagpur News. ग्राहकों की तलाश में घूम रहे दो ड्रग्स विक्रेताओं को धर दबोचा गया। उसके लिए अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी टीम और यूनिट क्रमांक तीन ने कई स्थानों पर छापा मारा। आरोपियों ने ड्रग्स, मोबाइल और दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए है। इमामवाड़ा और लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बुधवार दोपहर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकी उनके दो फरार साथियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार ड्रग्स विक्रेता सौरभ प्रमोद बोरकर 24 वर्ष गुलाबबाबा झोपडपट्टी सिरसपेठ निवासी है।

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढ़ाई बजे के दौरान अपराध शाखा का मादक पदार्थ विरोधी दस्ता अपराधिकतत्वों की तलाश में घूम रहा था। उस दौरान उन्हें आरोपी संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए दिखा। पूछताछ के दौरान वह टालमटोल जवाब दे रहा था। इससे पुलिस के संदेह को बल मिल गया। तलाशी के दौरान उससे 5 ग्राम एमडी नामक ड्रग्स मिला है। सख्ती करने पर उसने बताया कि वह सुजल मंगेश पानतावने सिरसपेठ ही निवासी के साथ मिलकर ड्रग्स बिक्री का काम करता है। बरामद नशीली सामग्री से इमामवाड़ा थाने में मादक पदार्थ विरोधी कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उससे मोबाइल और दोपहिया वाहन ऐसे कुल 1 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

फरार सूजल की तलाश जारी है। उसी तरह से अपराध शाखा की यूनिट क्रमांक तीन का दस्ता भी रात करीब साढ़े दस बजे के दौरान परिसर में गश्त लगा रहा था। उस दौरान अभिषेक उर्फ दादु मोतीलाल राजने 27 वर्ष नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी भी बगड़गंज परिसर में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पुलिस के हाथ लगा है। तलाशी के दौरान उससे 30 ग्राम एमडी नामक ड्रग्स पुलिस के हाथ लगा है।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता लगा कि सारंग सुरेश उघड़े गाड़ीखाना कर्नलबाग निवासी के साथ ड्रग्स की बिक्री करता है। उससे भी ड्रग्स, मोबाइल और दोपहिया वाहन ऐसे कुल 2 लाख 13 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

बुधवार दोपहर अदालत में पेश कर उसे भी पुलिस रिमांड में लिया गया है, जबकी उसके साथी की तलाश जारी है। कई स्थानों पर हुई कार्रवाई से आरोपी रात के वक्त ग्राहकों की तलाश में घूम रहे थे, लेकिन वह पुलिस के हाथ लगे हैं।

Created On :   12 Feb 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story