Nagpur News: सुधीर मंगरुलकर जीरो माइल आइकन पुरस्कार आरोग्य रत्न से सम्मानित, डॉ बोधनकर ने दी बधाई

सुधीर मंगरुलकर जीरो माइल आइकन पुरस्कार आरोग्य रत्न से सम्मानित, डॉ बोधनकर ने दी बधाई
  • मंगरुलकर को जीरो माइल आइकन पुरस्कार आरोग्य रत्न से सम्मानित
  • डॉ उदय बोधनकर ने दी बधाई

Nagpur News : डॉ. सुधीर मंगरुलकर को जीरो माइल आइकन पुरस्कार आरोग्य रत्न से सम्मानित किया गया है। साल 1970 मोहता साइंस कॉलेज के बैच के प्रख्यात फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सुधीर मंगरुलकर को पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पांडव दिल्ली, रमेश बंग मौजूद थे। इस दौरान मुख्य अतिथि कॉमहैड यूके के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय बोधनकर ने खास तौर से शिरकत की। कन्हेरे जी पूर्व ट्रस्टी एनआईटी, डॉ. हरीश वारभे निदेशक लाइफ लाइन ब्लड बैंक, राजू मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, राजाभाऊ टंकसले संस्थापक और सचिव सेंट पॉल स्कूल और कॉलेज विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मोहोता संमित्र परिवार ने खुशी को साझा किया।


पूरे पुरस्कार समारोह के मुख्य वास्तुकार आनंद शर्मा और विद्या शर्मा को श्रेय दिया गया। इस खास मौके पर विजय कुबड़े, श्याम शेन्द्रे, श्रीधर चव्हाण, श्रीधर लुटे, यादव चौधरी मोरेश्वर चहांडे और बोरगांवकर परिवार - पुणे ने शिरकत की।

अभिनंदन समारोह का संचालन मोहम्मद सलीम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रवीण डबली ने दिया।


डॉ. सुधीर मधुकर मंगरुलकर ने फिजियोथेरेपी में बेहतरीन उपलब्धि हासिल की। वे शहर में निजी फिजियोथेरेपी और पुनर्वास क्लिनिक खोलने वाले पहले पुरुष फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उनकी पत्नी डॉ. सुरेखा मंगरुलकर खरे अपना क्लिनिक (आधार फिजियोथेरेपी एंड वेलनेस क्लिनिक) का संचालन करती हैं। उन्होंने गोवा, नाइजीरिया, सिंगापुर, सऊदी अरब में सेवा की है।


Created On :   15 Dec 2024 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story