Nagpur News: डॉ. मोहन भागवत ने कहा - ब्रिटिश शासकों ने भारत के इतिहास को विकृत किया

डॉ. मोहन भागवत ने कहा - ब्रिटिश शासकों ने भारत के इतिहास को विकृत किया
  • ‘21वीं सदी में शिक्षकों की भूमिका’ पर आयोजित कार्यक्रम में बयान
  • ब्रिटिश शासकों ने भारत के इतिहास को विकृत किया

Nagpur News . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि भारत के ब्रिटिश शासकों ने देश के इतिहास को विकृत करके यह संदेश दिया कि स्थानीय लोग अकेले शासन करने योग्य नहीं हैं। 1857 में ब्रिटिश शासकों को एहसास हुआ कि असंख्य जातियों, संप्रदायों, भाषाओं, भौगोलिक असमानताओं और भारतीयों के आपस में लड़ने के बावजूद वे एकजुट रहते हैं। ब्रिटिश शासकों ने कुछ ऐसा करने का फैसला किया, जिससे भारतीयों की यह विशेषता समाप्त हो जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ब्रिटिश शासन हमेशा बना रहे। उनका उद्देश्य भारतीयों को उनके इतिहास, पूर्वजों और गौरवशाली विरासत को भूलाना था। इस उद्देश्य के लिए अंग्रेजों ने तथ्यों की आड़ में हमारे दिमाग में कई असत्य भर दिए। डॉ. भागवत नागपुर में गुरुवार को सोमलवार शिक्षण संस्थान के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘21वीं सदी में शिक्षकों की भूमिका’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सबसे बड़ा झूठ : डॉ. भागवत ने कहा कि सबसे बड़ा झूठ यह है कि भारत में अधिकांश लोग बाहर से आए हैं। ऐसा ही एक झूठ यह है कि भारत पर आर्यों ने आक्रमण किया था, जिन्होंने द्रविड़ों से युद्ध किया था। उन्होंने यह प्रचार किया कि भारतीयों के खून में अकेले शासन करना नहीं है और यहां के लोग धर्मशालाओं में रहने वालों की तरह रहते हैं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया।

Created On :   27 Dec 2024 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story