Nagpur News: दिनदहाडे़ गिट्टीखदान क्षेत्र में 8.51 लाख की चोरी करने वालों को पुलिस ने दबोचा

दिनदहाडे़ गिट्टीखदान क्षेत्र में 8.51 लाख की चोरी करने वालों को पुलिस ने दबोचा
  • 18.13 लाख का माल किया जब्त
  • आरोपी से और उजागर हो सकते हैं मामले
  • पुलिस कर रही है पूछताछ

Nagpur News गिट्टीखदान क्षेत्र में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की दोपहर उसे अदालत में पेश पुलिस रिमांड में लिया गया है। घटित वाकये से चोरी हुए माल में से दोगुना माल पुलिस ने जब्त किया है। जिसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है,हालांकि जानकारों का मानना है कि प्रकरण दर्ज करते वक्त पुलिस ने चोरी हुए सोने की कीमत में पुराना दर लगाया था,जबकि माल की बरामदगी में नया दर लगाया गया है। जिससे जब्त माल की कीमत ज्यादा दर्शायी गई है।

राठोड़ ले-आउट अनंत नगर निवासी प्रीति चारूदत्त कांबले (52) दोपहर करीब दो बजे बैंक में गई हुई थी। जहां से करीब एक घंटे बाद ही वह घर लौटी । उस दौरान घर में कोई नही था। मौका देखकर किसी ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया और उसके घर में प्रवेश कर अलमारी से करीब 4 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और सोना और हीरे जड़ित आभूषण ऐसे कुल 8 लाख 51 हजार रुपए का माल चोरी कर लिया था। संबंधित गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। दिनदहाडे़ लाखों रुपए की चोरी होने से हड़कंप मचा रहा। प्रकरण की गंभीरता से तत्काल पुलिस हरकत में आ गई। परिसर की नाका बंदी की गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बरामद फुटेज और गुप्त जानकारी के आधार पर कुख्यात बदमाश आरोपी रोशन सेवकदास मेश्राम (41 ) गिट्टीखदान निवासी को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान वह टालमटोल जवाब देने लगा था,जब पुलिस ने उसे बाजीराव दिखाया तो वह तोते की तरह बोलने लगा और घटित प्रकरण को अंजाम देने की बात उसने स्वीकार की । उससे चोरी किए हुए नकदी में से 4 लाख नकद और 259 ग्राम सोने के आभूषण ऐसे कुल 18 लाख 13 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। घटित प्रकरण में इस्तेमाल हुआ दोपहिया वाहन और लोहे का रॉड ऐसे कुल 22 लाख 83 हजार 600 रुपए का माल उससे जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी और लूटपाट के कई मामलें दर्ज हैं। जिससे और भी प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस बीच आरोपी को शनिवार की दोपहर अवकाशकालीन अदालत में पेश कर उसे पुलिस रिमांड में लिया गया है।

Created On :   30 Nov 2024 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story