Nagpur News: दवा कंपनी में हादसा, दरवाजे में गर्दन फंसने से मजदूर की मौत

दवा कंपनी में हादसा, दरवाजे में गर्दन फंसने से मजदूर की मौत
  • मिहान स्थित ल्यूपिन फार्मा की घटना
  • रैक के स्वचालित दरवाजे ने ली जान

Nagpur News मिहान की दवा कंपनी में तड़के भीषण हादसा हुआ। स्वचालित दरवाजे में गर्दन फंसने से युवा मजदूर की मौत हो गई। दिल दहला देने वाले इस हादसे से प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। शव के साथ प्रदर्शन िकया गया है। आरोप-प्रत्यारोप से कुछ समय के लिए तनाव बना रहा। सोनेगांव थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।

रैक की साफ-सफाई कर रहा था : वर्धा रोड मिहान में ल्यूपिन फार्मा लिमिटेड नामक दवा कंपनी है। कंपनी में सामान रखने के लिए बड़े-बड़े रैक हैं। उनके दरवाजे स्वचालित हैं, जो दोनों और से खुलते और बंद होते हैं। बुधवार तड़के करीब 4 बजे के दौरान सफाई कर्मी कृष्णा अभिमान बेदरे (26) भंडारा जिला के लाखंदुर तहसील अंतर्गत ग्राम सरांड़ी वर्तमान में पुनर्वसन खापरी निवासी ने बटन दबाकर रैक का दरवाजा खोला। रैक की साफ सफाई करते वक्त अचानक स्वचालित दरवाजा बंद हो गया। इससे कृष्णा की गर्दन स्वचालित दरवाजे के बीच में फंस गई। सिर बाहर और धड़ भीतर रह गया था। गर्दन फंसने से सिर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया।

दो वर्ष से काम कर रहा था : पता चलते मौजूद कर्मचारी और अधिकारी दौड़े। कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया। गंभीर हालत में कृष्णा को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि कृष्णा करीब दो वर्ष से वहां काम कर रहा था। मैन पॉवर सप्लाय करने वाली निजी कंपनी की तरफ से उसे भेजा गया था।

कार्रवाई और मुआवजे की मांग : हादसे की जानकारी मिलते ही कृष्णा के परिजन कंपनी और अस्पताल में पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द िकया गया था, लेकिन परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के बाहर शव के साथ प्रदर्शन िकया। आरोप-प्रत्यारोप से परिसर में तनाव बना रहा।

परिजनों ने लिखित शिकायत दी : कृष्णा को एक छोटा भाई है। वह गांव में माता-पिता के साथ रहता है। पता चलते ही सोनेगांव थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नीतिन मगर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मामले की लिखित में शिकायत की है। फिलहाल प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज िकया गया है। जांच जारी है।


Created On :   20 Feb 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story