Nagpur News: मध्य नागपुर सील होने से आम नागरिक परेशान, हजारों मजदूर हुए बेरोजगार

मध्य नागपुर सील होने से आम नागरिक परेशान, हजारों मजदूर हुए बेरोजगार
  • कोचिंग सेंटर बंद, विद्यार्थियों का नुकसान
  • हजारों मजदूर हुए बेरोजगार
  • बस्तियों की छाेटी किराना दुकानों में सामान हुआ खत्म

Nagpur News. चंद आंदोलनकारी और उपद्रवियों के कारण आम नागरिक कर्फ्यू से बहुत परेशान हैं। तीन दिन से परिसर का व्यापार ठप है। कुछ लोगाें ने बताया कि वह लॉकडाउन जैसी स्थिति का अनुभव कर रहे हैं।

कानून व्यवस्था का सवाल

17 मार्च को हुए आंदोलन और उसको लेकर उपजे विवाद के कारण शहर का माहौल बिगड़ गया है। कानून व्यवस्था का सवाल उत्पन्न हुआ है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अगले आदेश तक पुलिस प्रशासन ने करीब 11 थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर धारा 163 के तहत कर्फ्यू लागू किया है। जिससे परिसर का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

कोचिंग सेंटर बंद, विद्यार्थियों का नुकसान

ऐन परीक्षा के वक्त स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद हंै। परिसर के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। कर्फ्यू का सबसे ज्यादा बुरा असर छोटे दुकानदारों पर पड़ा है। बड़कस चौक के पास हाथ ठेले पर सामान बेचने वाले सूरज पराते, प्लास्टिक के फूल बेचने वाले युवराज कंुभारे ने बताया है कि दो दिन से उसकी दुकान बंद है। बुधवार को वह दुकान खोलने के लिए आया था, लेकिन परिसर को चारों ओर से बैरिकेड्स लगाकर सील करने व अन्य दुकान बंद होने से मायूस होकर वह घर लौटा है।

जन-जीवन प्रभावित

मध्य नागपुर का अधिकांश हिस्सा बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है। बैरिकेड्स कम पड़ने से कोतवाली थाने के सामने से बड़कस चौक, लकड़ापुल से बड़कस चौक, बडकस चौक से इतवारी, मोमिनपुर, भालदारपुरा सतरंजीपुरा, अंसारनगर, हंसापुरी आदि स्थानों के कुछ मार्गों एक सिरे से दूसरे सिरे तक रस्सी बांधकर बंद कर दिया है। इससे नागरिकों को घूमकर गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। परिसर में निवासरत लोगों को भी बगैर काम से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

हजारों मजदूर हुए बेरोजगार, बस्तियों की छाेटी किराना दुकानों में सामान हुआ खत्म

सोमवार को घटी घटना के बाद से शहर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके चलते शहर के प्रमुख बाजार बंद है। कर्फ्यू के चलते इन मार्केट्स में काम कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।

रोज कमाकर खाने वाले इन मजदूरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कर्फ्यू के कारण शहर का कपड़ा, किराना, लोहा, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स आदि मार्केट पूरी तरह से बंद है। अधिकांश मार्केट मध्य नागपुर क्षेत्र में ही आते हैं। यहीं नहीं शहर का होलसेल किराना बाजार बंद होने के कारण अब बस्तियों में स्थित छोटी दुकानें भी खाली होती जा रही हैं। यदि यही स्थिति रही तो अनउपलब्धता के चलते किराना के साथ ही अन्य सामान की दर बढ़ जाएगी। बुधवार को होलसेल किराना व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शहर पुलिस आयुक्त से मिलने गया था, लेकिन पुलिस आयुक्त ने 1-2 दिन और कर्फ्यू जारी रखने के संकेत दिए हैं।

गुरुवार को भी शहर के सभी 11 पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहेगा। ऐसे में आज भी बाजार खुलने के आसार नहीं हैं। बुधवार को भी इन क्षेत्रों के सभी बाजार बंद रहे। कुछ दुकानों को खाेला गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बंद करवा दिया। लगातार दो दिन तक बाजार बंद रहने के कारण शहर में लगभग 400-500 करोड़ का व्यापार प्रभावित होने की जानकारी मिल रही है। नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नागपुर में हुई घटना का निषेध किया है। चेंबर के अध्यक्ष कैलाश जोगानी के अनुसार दो दिनों से व्यापार बंद होने से नागपुर के 400 से 450 करोड़ के व्यापार का नुकसान हुआ है। जिन लोगों ने कानून को हाथों में लिया उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। जल्द से जल्द शांति व्यवस्था कायम कर व्यापार को सुचारू करने करें। शांति बनाने के लिए व्यापारी हर कदम सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार को परप्रांत से आए रोहिंगियाओं व बंगलादेशियाें की घुसपैठ को दृढ़ता तथा कठोरता से रोकना चाहिए। यदि इन घुसपैठियों का अतिक्रमण न रोका गया तो नागपुर में ऐसी वारदाते आगे भी होती रहेगी।

मस्कासाथ-इतवारी की किराना दुकान खोलने की मांग, सीपी से मिले व्यापारी

मस्कासाथ-इतवारी की किराना दुकानों को सीमित समय (सुबह 11 से रात 8 बजे तक) के लिए खोलने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल से मिला। व्यापारियों ने उन्हें बताया कि मस्कासाथ इतवारी क्षेत्र में खाद्यान्न एवं दैनंदिन उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं का व्यापार होता है। लगातार 2 दिन दुकाने बंद रखने से जनसामान्य को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अप्रिय घटना की रोक थाम हेतु लगाई गई संचार बंदी जितनी जरुरी है उतनी ही शहर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने की भी हमारी जिम्मेदारी है।


Created On :   20 March 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story