Nagpur News: चुनाव पर मुख्यमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप का आरोप, कोर्ट में दायर की याचिका

चुनाव पर मुख्यमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप का आरोप, कोर्ट में दायर की याचिका
  • 8 पराजित उम्मीदवारों ने कोर्ट में दायर की याचिका
  • मुख्यमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप का आरोप

Nagpur News. विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप पर कांग्रेस कायम है। विदर्भ से कांग्रेस के 8 पराजित उम्मीदवारों ने बांबे उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की है। आरोप है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से चुनाव कार्य पर दबाव लाया गया। मतदान के संबंध में विविध आशंकाएं व्यक्त की गई है। दक्षिण पश्चिम नागपुर में पराजित कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल गुडधे ने याचिका में उल्लेख किया है कि ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के संबंध में चुनाव आयोग ने कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की। ईवीएम से मतदान कराने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। उस संबंध में कारण भी स्पष्ट नहीं किया गया। ईवीएम से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया। चुनाव परिणाम आने के बाद मांगने पर भी पराजित उम्मीदवारों को सीसीटीवी फुटेज, फार्म नंबर 17 नहीं दिए गए। 5 वीवीपैट की पुनर्गणना की मान्यता है। इसके लिए आवश्यक राशि भुगतान करने के बाद भी वीवीपैट की गणना नहीं की जा रही है। सूचना अधिकार के तहत इस संबंध में जानकारी देना बंधनकारक है।

अगले सप्ताह सुनवाई संभव

ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों से संबंधित याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है। एड.आकाश मून के माध्यम से याचिका दायर की गई है। याचिका के माध्यम से चुनाव रद्द कर पुन: चुनाव कराने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विरोध में दक्षिण पश्चिम नागपुर से पराजित उम्मीदवार प्रफुल गुडधे, दक्षिण नागपुर में गिरीश पांडव, तिवसा अमरावती से यशोमति ठाकुर के अलावा राजेंद्र शिंगणे, सुभाष धोटे, शेखर शेंडे, संतोषसिंह रावत, सतीश वारजूरकर ने याचिका दायर की है।

Live Updates

  • 5 Jan 2025 7:13 PM IST

    विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप पर कांग्रेस कायम

    Nagpur News. विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप पर कांग्रेस कायम है। विदर्भ से कांग्रेस के 8 पराजित उम्मीदवारों ने बांबे उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की है। आरोप है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से चुनाव कार्य पर दबाव लाया गया। मतदान के संबंध में विविध आशंकाएं व्यक्त की गई है। दक्षिण पश्चिम नागपुर में पराजित कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल गुडधे ने याचिका में उल्लेख किया है कि ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पूरी कराने के संबंध में चुनाव आयोग ने कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की। ईवीएम से मतदान कराने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। उस संबंध में कारण भी स्पष्ट नहीं किया गया। ईवीएम से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया। चुनाव परिणाम आने के बाद मांगने पर भी पराजित उम्मीदवारों को सीसीटीवी फुटेज, फार्म नंबर 17 नहीं दिए गए। 5 वीवीपैट की पुनर्गणना की मान्यता है। इसके लिए आवश्यक राशि भुगतान करने के बाद भी वीवीपैट की गणना नहीं की जा रही है। सूचना अधिकार के तहत इस संबंध में जानकारी देना बंधनकारक है।

Created On :   5 Jan 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story