Nagpur News: छात्राओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़, सवा दो साल से नहीं मिली सेनेटरी नैपकिन

छात्राओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़, सवा दो साल से नहीं मिली सेनेटरी नैपकिन
  • आपूर्ति बंद, योजना भी बंद
  • मनपा का दावा : इसी सत्र में वितरण करने का प्रयास

Nagpur News. छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े संवेदनशील मसले पर नागपुर महानगर पालिका (मनपा ) द्वारा गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के बावजूद सवा दो साल से चार हजार से अधिक स्कूली छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन नहीं बांटी गई है। मनपा को पिछले 6 माह में 3 मर्तबा टेंडर के बाद भी आपूर्तिकर्ता एजेंसी नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब पूरा शिक्षा सत्र बीत जाने के बाद भी सेनेटरी नैपकिन मिलना मुश्किल लग रहा है।

संस्था ने हाथ खींच लिए थे

बता दें कि, छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग की निधि से मनपा के स्कूलों की 3574 छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण 24 अगस्त 2022 को किया गया था। इससे पहले भी साल 2019-20 में प्रति छात्रा 10 सैनिटरी पैड वितरित हुए थे। मनपा द्वारा साल 2022 में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में 1 रुपए प्रति की दर से खरीदी कर छात्राओं को साल भर के लिए 60 सेनेटरी पैड वितरित किए गए थे, लेकिन बाद में जन औषधि योजना से जुड़ी पुअर पीपल्स संस्था ने अपने हाथ खींच लिए थे। एजेंसी का तर्क था कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में रियायती दर पर सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

अब फिर से पहल

अब समाज कल्याण विकास विभाग की ओर से एक बार फिर से पहल की गई है, लेकिन पिछले 6 माह में 3 मर्तबा टेंडर के बाद भी आपूर्तिकर्ता एजेंसी नहीं मिल पाई है। ऐसे में अभी भी छात्रों को सेनेटरी नैपकिन का वितरण मुमकिन नहीं लग रहा है। हालांकि, योजना के तहत करीब 22 लाख रुपए की निधि से 3 लाख 36 हजार 596 सेनेटरी नैपकिन की खरीदी करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस योजना में प्रत्येक छात्रा को प्रतिमाह 7 सेनेटरी नैपकिन दिया जाएगा। मनपा स्कूलों में कक्षा 7 से 12वीं तक की करीब 4019 छात्राओं को चिन्हित कर योजना में शामिल किया गया है।

आपूर्ति बंद, योजना भी बंद

शहर में मनपा की ओर से 103 प्राथमिक और 29 माध्यमिक स्कूल और जूनियर कालेज का संचालन होता है। दो साल पहले मनपा स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन देने के लिए 2.48 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में मनपा की 3574 छात्राओं को सेनेटरी पैड मुहैया कराए गए थे। इस योजना में पहले चरण में छात्राओं को 6 माह के लिए 30 सेनेटरी पैड और दूसरे चरण में 30 सेनेटरी पैड दिए गए थे, लेकिन बाद में आपूर्तिकर्ता एजेंसी से आपूर्ति बंद करने से योजना भी बंद हो गई थी।

मनपा का दावा : इसी सत्र में वितरण करने का प्रयास

साधना सयाम, प्रभारी शिक्षणाधिकारी, मनपा के मुताबिक केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत मनपा स्कूलों की छात्राओं को सेनेटरी पैड मुहैया कराने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है। इस योजना में कक्षा 7 से 12वीं तक की करीब 4019 छात्राओं को चिन्हित किया गया है। जल्द से जल्द प्रक्रिया कर इसी सत्र से छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण करने का प्रयास हो रहा है।


Created On :   23 Dec 2024 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story