Nagpur News: दिनदहाड़े ताला तोड़कर उड़ाए 2 लाख रुपए की नकदी और कीमती आभूषण

दिनदहाड़े ताला तोड़कर उड़ाए 2 लाख रुपए की नकदी और कीमती आभूषण
  • सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ
  • 2 लाख रुपए की नकदी और कीमती आभूषण उड़ाए

Nagpur News. पारडी थानांतर्गत चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकद 2 लाख रुपए और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। प्रकरण दर्ज िकया गया है। आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। भवानी नगर, पारडी निवासी सविता सुधाकर ढोमने (70) घर को ताला लगाकर कापसी बाराद्वारी में िकसी प्लास्टिक कंपनी में काम से गई थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना की भनक आस-पड़ोस के लोगों तक को नहीं लगी।

वन रक्षक रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

उधर एसीबी ने गुरुवार को लकड़गंज में सहायक वन कार्यालय और वन रक्षक के निवास पर छापा मारकर वन रक्षक को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को िगरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता कामठी निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति है। आरोपी वन रक्षक रमेश रामजी सोनुले (43) है। शिकायतकर्ता ने 11 फरवरी को वन विभाग से अनुमति लेकर तुमसर की महालक्षमी सॉ िमल से सागौन की लकड़ी के 15 नग खरीदे थे। लकड़ी को पंचनामा कर विभाग ने चिह्नित िकया था। इसमें से 5 नग कामठी ले जाने के लिए वन रक्षक ने पंचनामे के तौर पर उससे 500 रुपए लिए। उसके बाद भी और 500 रुपए की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता को पड़ताल करने पर पता चला कि, उसके लिए मात्र 100 रुपए ही खर्च आता है। उसने एसीबी में शिकायत की और तय योजना अनुसार आरोपी वन रक्षक रमेश सोनुले को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने धरदबोचा। आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। एसीबी के अधीक्षक डॉ. दिंगबर प्रधान, अपर अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक राकेश साखरकर, प्रशंात केदार, भागवत वानखेड़े, महेश सेलोकर, सचिन किन्हेकर और विजय साेलंकी ने कार्रवाई की।

Created On :   20 Feb 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story