- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आए थे कारोबारी का अपहरण करने, चढ़...
Nagpur News: आए थे कारोबारी का अपहरण करने, चढ़ गए पुलिस के हत्थे
- 6 कारतूस, देसी माउजर, तलवार सहित अन्य घातक शस्त्र जब्त
- महिला डॉक्टर के घर भी डकैती डालने का किया था प्रयास
- भागते समय दो आरोपी बाइक से गिरने पर हुए जख्मी
Nagpur News नया सुभेदार ले-आउट के एक फल कारोबारी का अपहरण करने आए आरोपी घटना को अंजाम नहीं दे पाए। हुड़केश्वर थाने के डीबी स्क्वॉड ने उनका 5 किमी तक पीछा कर दबोच लिया। कारोबारी की कलमना मंडी में फल का बड़ा कारोबार है। आरोपियों ने अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्हें टिप दी गई थी। पुलिस ने 6 कारतूस, देसी माउजर, तलवार, 7 मोबाइल, बाइक क्रमांक एमएच 31 डीडी-5320, बाइक एमएच 31-डी एम-8486, तीन वॉकी टाकी, हीरो ड्यूट दोपहिया वाहन एमएच 49 बीए- 0187 व अन्य सामग्री सहित करीब 3.94 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों में एक मध्यप्रदेश में एक कारोबारी का अपहरण कर उसकी जलाकर हत्या कर चुका है। इस मामले में वह मध्यप्रदेश की जेल में बंद था। जमानत पर छूटकर अपनी गैंग के साथ बाइक लेकर अपहरण करने पहुंचा था। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस परिमंडल 4 के कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में उपायुक्त रश्मिता राव एम ने दी।
ऐसे पकड़े गए : घटना के दिन आरोपी अमोल वालदे को डीबी स्क्वॉड ने पकड़ा। इसकी भनक लगते ही अतुल वर्मा, रोहित घोष, आदेश मेश्राम और क्षत्रदेव सिंह बाइक पर सवार होकर फरार भागने लगे, तो पुलिस ने अमोल को वाहन में बैठाकर तीनों साथियों का पीछा किया। इस दौरान वाठोड़ा इलाके में आकाश की बाइक डिवाइडर से टकराने पर आरोपी गिर पडे, जिसमें आकाश का पैर टूट गया और रोहित भी जख्मी हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। पूछताछ में पता चला कि अनिल सरजारे ने फल कारोबारी के बारे में टिप दी थी। अनिल जब हत्या के प्रयास के मामले में नागपुर की जेल में बंद था, तब उसकी दोस्ती रीवा के एक आरोपी से हुई। अनिल जेल से बाहर आने के बाद रीवा में अपने जेल के दोस्त से मिलने गया। उस दोस्त ने अनिल की पहचान अतुल, क्षत्रदेव, आदेश और रोहित घोष से कराई। उसके बाद इन्होंने नागपुर में अपहरण की योजना बनाई।
अनिल ने बुलाया था नागपुर : अनिल पर जरीपटका और कपिल नगर थाने में मामले दर्ज हैं। उसने ही अतुल वर्मा और बाकी लोगों को नागपुर में बुलाया था। अनिल की टिप पर आरोपी जिस फल कारोबारी का अपहरण करना चाहते थे, अनिल उसकी दुकान में कलमना में पहले काम कर चुका था। उसे फल कारोबारी के बारे में सब कुछ पता था। आरोपी 1 दिसंबर को नागपुर आए थे। उन्होंने 6 दिसंबर को लक्ष्मीनगर में महिला चिकित्सक के घर डकैती डालने का असफल प्रयास किया था। इस दौरान वाकी-टाकी का उपयोग किया था।
ये हैं गिरफ्तार आराेपी : नया सुभेदार ले आउट, ठवरे कॉलोनी, हुड़केश्वर-वाठोड़ा रिंग रोड, नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक सप्ताह पहले हुड़केश्वर थाने के डीबी स्क्वॉड ने गश्त के दौरान अमोल वालदे (34) गड्डीगोदाम, अतुल वर्मा (29) रीवा मध्यप्रदेश, रोहित घोष (23) शीला नगर झोपड़पट्टी, क्षत्रदेव उर्फ के.डी. सिंह रीवा आैर अनिल सरजारे (42) कपिल नगर निवासी को गिरफ्तार किया है। भागते समय आदेश अंकुश मेश्राम (22) पिटेसुर गोरेवाड़ा निवासी का अस्पताल में उपचार शुरू है।
नंबर प्लेट पर सफेद पट्टी के कारण पकड़ाया : हुड़केश्वर थाने का डीबी स्क्वॉड गश्त के दौरान ठवरे कॉलोनी में अमोल वालदे को बाइक पर संदिग्ध रूप से खड़ा देखा। उसकी बाइक की नंबर प्लेट पर सफेद पट्टी लगी थी, जिससे शक के आधार पर अमोल की तलाशी ली, तो चाकू मिला। उससे कुछ दूरी पर खड़े उसके 4 साथी एक मोटरसाइकिल पर बैठकर भागने लगे, लेकिन पकड़े गए।
Created On :   13 Dec 2024 2:55 PM IST