- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली सस्ती, मनपा प्रशासन हाईटेक,...
Nagpur News: बिजली सस्ती, मनपा प्रशासन हाईटेक, उपभोक्ताओं को मिली राहत

- चरणबद्ध तरीके से बिजली के दाम कम होते रहेंगे
- बिजली सस्ती होने का प्रत्यक्ष लाभ मई से मिलेगा
Nagpur News 1 अप्रैल 2025 से नागपोुर समेत राज्य भर में महावितरण की बिजली सस्ती होगी। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) ने सुनवाई के बाद उपभोक्ताआें के हक में फैसला देकर बड़ी राहत दी है। 2025-26 से लेकर 2029-30 (पांच साल) तक बिजली टैरिफ के अनुसार चरणबद्ध तरीके से बिजली के दाम कम होते रहेंगे। 1 अप्रैल से घरेलू, वाणिज्यिक आैर आैद्योगिक इस तरह सभी श्रेणी की बिजली सस्ती होगी।ॉ
स्वागत किया : बिजली सस्ती होने का कई संगठनों व आैद्योगिक एसोसिएशन ने स्वागत किया है। सरकार व एमईआरसी का आभार माना गया है। होटल व्यवसायियों ने एमईआरसी के फैसले पर खुशी जाहिर की है। अप्रैल के बिल मई में मिलेंगे, इस तरह उपभोक्ताआें को बिजली सस्ती होने का प्रत्यक्ष लाभ मई से मिलेगा।
इस प्रकार होगा अमल
पहले साल (2025-26) के लिए घरेलू बिजली के दाम 10 फीसदी तक कम होंगे।
उद्योगों को लगने वाली बिजली के दाम 7-8 फीसदी तक कम हो सकते हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल व रिसोर्ट को औद्योगिक श्रेणी में लाया गया है।
महानगरपालिका की ओर से नए आर्थिक साल से चैटबोट सर्विस आरंभ किया जाएगा। पहले सप्ताह में आरंभ होने वाली इस चैटबोट सेवा के तहत कर विभाग, जलप्रदाय विभाग से संबंधित प्रमाणपत्र और जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र भी आनलाइन दिया जाएगा।
एफएएस में भी बदलाव
मनपा के फायनांसियल अकाउंट सिस्टम में भी होाईटेक बदलाव किए जा रहे हैं। नए साल में ठेकेदारों के सभी बिलों में वर्कआर्डर और प्रशासकीय मान्यता को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया के पूरा करने के बाद ही बिलों के भुगतान हो पाएंगे। इसके साथ ही निर्माणकार्य और विकास कामों से संबंधित कामों की गणना पुस्तिका (मेजरमेंट बुक) भी संबंधित अभियंता को अपलोड करना होगा।
प्रत्यक्ष सेवा प्रत्येक शुक्रवार को
मनपा की ऑनलाइन सेवाओं के लिए प्रत्येक जोन में नागरी सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। बावजूद इसके वरिष्ठ नागरिक एवं अंग्रेजी नहीं जानने वाले, ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी नहीं रखने वालों को प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्यक्ष सेवा दी जाएगी। इसके तहत मनपा के आईटी विभाग में प्रत्येक शुक्रवार को आईटी विभाग से प्रमाणपत्रांे समेत अन्य सेवा के लिए आवेदन सुविधा दी जाएगी।
वाट्सऐप सेवा भी आरंभ होगी ः नए आर्थिक वर्ष के दूसरे सप्ताह में क्यूआर कोड से वाटस ऐप को जोड़ा जा रहा है। इसमें पे यूअर टैक्स, वाटर चार्जेस, वाटर कनेक्शन डिमांड और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ अन्य 7 सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा। सेवा के दूसरे चरण में 12 सेवाओं को जोड़ा जाएगा। इस प्रक्रिया में मनपा की सभी 20 ऑनलाइन सेवाओं को बारी-बारी से जोड़ा जाएगा।
Created On :   1 April 2025 3:06 PM IST