- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भाजपा प्रवक्ता पाठक को सीरिया से...
Nagpur News: भाजपा प्रवक्ता पाठक को सीरिया से मिली धमकी, मांगी सुरक्षा

- चैनल पर बयान देने के बाद आया फोन
- कहा-"जो तुम कर रहे वह ठीक नहीं, तुम्हारे साथ भी ठीक नहीं होगा’
Nagpur News महाराष्ट्र के भाजपा प्रवक्ता अजय पाठक को फोन पर सीरिया से धमकी मिलने की शिकायत सीताबर्डी थाने में की गई है। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। इस बारे में सीताबर्डी के वरिष्ठ थानेदार विठ्ठलसिंह राजपूत ने पाठक की शिकायत ले ली है। इसकी जानकारी साइबर पुलिस थाने को भेज दी गई है।
जो कॉल आया था, उसका कोड नंबर 97 है : भाजपा के प्रवक्ता अजय पाठक के मोबाइल पर जो कॉल आया था वह कोड नंबर 97 से आया, जो सीरिया का है। यह नंबर अब बंद बता रहा है। पाठक नागपुर में निवास करते हैं। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। शिकायत पत्र में पाठक ने लिखा है कि नागपुर के दंगे को लेकर वे लगातार न्यूज़ चैनल पर बयान दे रहे हैं। जिस नंबर से पाठक को पहली बार कॉल आया, उसमें सामने वाले ने पाठक कहा कि जो तुम कर रहे हो वो ठीक नहीं है। अब तुम्हारे साथ ठीक नहीं होगा। सोमवार को फिर कॉल आया। पहली कॉल को पाठक ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन दूसरी बार जब कॉल आया तो उन्होंने इसकी जानकारी पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को दी। इसके बाद उन्होंने सीताबर्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
डिटेल्स नहीं मिल पाई है _ पाठक ने एक बार फोन पर बात की है। इस दौरान उन्हें धमकी दी गई कि जो तुम कर रहे हो, वह ठीक नहीं है,अब तुम्हारे साथ ठीक नहीं होगा। यह फोन कॉल बाहर से आया था। इसलिए डिटेल्स नहीं मिल पाई है। साइबर पुलिस को पत्र भेज दिया है। साइबर पुलिस ही डिटेल्स निकाल सकेगी। - विठ्ठलसिंह राजपूत, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक , सीताबर्डी पुलिस थाना, नागपुर शहर
Created On :   26 March 2025 11:50 AM IST