- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीसी की आड़ में 3.75 लाख रुपए की...
Nagpur News: बीसी की आड़ में 3.75 लाख रुपए की ठगी, होटल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
- बीसी की आड़ में निवेशक को लाखों रुपए से ठग लिया
- रकम मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी
- मामला थाने पहुंचा
Nagpur News होटल संचालक ने बीसी की आड़ में निवेशक को लाखों रुपए से ठग लिया। मामला उजागर होने पर सदर थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि : सदर में नेलसन चौक निवासी शिकायतकर्ता देवेंद्र इंद्रकुमार कोठारी (46) है, जबकि आरोपी होटल संचालक मनप्रीतसिंह अलंग कश्मीरी गली, कमाल चौक निवासी है। दोनों परिचित हैं। मनप्रीत ने देवेंद्र को बताया था कि, वह होटल कारोबार के साथ बीसी भी चलाता है। उसने देवेंद्र को बीसी डालने के लिए कहा और उस पर 20 प्रतिशत लाभ देने का वादा किया। झांसे में आकर देवेंदर ने जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच 3.74 लाख रुपए मनप्रीत के पास जमा किए, लेकिन उसका देवेंद्र काे कोई लाभ नहीं मिला है। रकम मांगने पर मनप्रीत गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। रकम कोलेर दोनों में कई बार विवाद हुआ। आखिर मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर उपनिरीक्षक शिरडोले ने प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।
सट्टा-पट्टी के अड्डे पर छापा, सटोरिया गिरफ्तार : पुलिस ने सट्टा-पट्टी के अड्डे पर छापा मारकर आरोपी को सट्टे की खायवाली करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। खापरखेड़ा थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सटोरिया भीमराव घरडे, जनकपुरा, खापरखेड़ा निवासी है। वह दहेगांव रंगारी में मॉल के बाजु मेें बैठकर ऑनलाइन व ऑफलाइन कल्याण डायमंड नामक सट्टा-पट्टी चला रहाि था। लोगों से ऑनलाइन रुपए लेकर मोबाइल पर उन्हें सट्टे के आंकडे बता रहा था। इसकी गुप्त जानकारी मिलने पर संबंधित थाने की टीम ने दबिश देकर भीमराव को सट्टे की खयवाली करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। उसके कब्जे से 1,610 रुपए नकद जब्त किए।
Created On :   27 Nov 2024 12:30 PM IST