- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बंद पड़े कैमरों की नियमित समीक्षा...
Nagpur News: बंद पड़े कैमरों की नियमित समीक्षा करें : बिदरी
- 151 पुलिस थानों में 1775 सीसीटीवी में से 54 बंद
- पुलिस थानों में लगेे सीसीटीवी निगरानी में होने चाहिए
Nagpur News नागपुर विभाग (नागपुर सहित छह जिले) में 151 पुलिस थानों में 1775 सीसीटीवी लगे हैं, जिसमें से 54 बंद पड़े हैं। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने कहा कि पुलिस थानों में लगेे सीसीटीवी निगरानी में होने चाहिए आैर बंद सीसीटीवी की नियमित समीक्षा की जाए। पुलिस थाना परिसर में सीसीटीवी से संबंधित सूचना बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रहे। नागपुर विभाग के सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी प्रणाली लागू की गई है और यह आवश्यक है कि उनका उचित उपयोग किया जाए। विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की समीक्षा बैठक श्रीमती बिदरी बोल रही थीं।
रखरखाव के लिए एक विशेषज्ञ संस्था का चयन : विभागीय आयुक्त बिदरी ने कहा कि संभाग के 151 पुलिस स्टेशनों में कुल 1775 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इनमें से 1721 सीसी टीवी चालू हालत में हैं और 54 खराब हैं। सीसीटीवी प्रणाली के रखरखाव और मरम्मत के लिए एक विशेषज्ञ संस्था का चयन किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि सभी सीसीटीवी चालू स्थिति में रहे। पुलिस स्टेशनों को सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाने के लिए यह प्रणाली नागपुर शहर सहित विभाग के 151 पुलिस स्टेशनों में लागू की गई है। नागपुर विभाग के तहत नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, गडचिरोली व चंद्रपुर जिला शामिल है।
कहां, कितने कैमरे : इसमें नागपुर शहर के 33 पुलिस स्टेशनों में 495 सीसीटीवी, नागपुर ग्रामीण के 22 पुलिस स्टेशनों में 220 सीसीटीवी, भंडारा के 17 पुलिस स्टेशनों में 196 सीसीटीवी, चंद्रपुर के 28 पुलिस स्टेशनों में 354 सीसीटीवी, गोंदिया के 16 पुलिस स्टेशनों में 160 सीसीटीवी, गड़चिरोली में 16 पुलिस स्टेशनों में 160 और वर्धा जिले में 19 पुलिस स्टेशनों में 190 सीसीटीवी लगाए गए हैं। खराब सीसीटीवी को तुरंत चालू करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अतिरिक्त जिलाधीश तुषार ठोंबरे, सह आयुक्त प्रदीप कुलकर्णी, विभाग के सभी जिलाधीश और जिला पुलिस अधीक्षक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
Created On :   25 Jan 2025 7:12 PM IST