Nagpur News: बगैर नंबर के वाहन से ड्रग्स तस्करी, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली रिमांड

बगैर नंबर के वाहन से ड्रग्स तस्करी, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली रिमांड
  • वाहन सहित 6.57 लाख का माल जब्त
  • पुलिस को मिली रिमांड

Nagpur News. बगैर नंबर के वाहन से एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा। आरोपी को नंदनवन पुलिस के हवाले किया। गुरुवार की उसे अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया गया। ड्रग्स तस्कर मुजफ्फर अमजान अली (48), हसनबाग निवासी है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 व एनडीपीएस की टीम को बुधवार की रात गश्त के दौरान हसनबाग में कब्रस्तान रोड पर एक व्यक्ति बगैर नंबर के दोपहिया वाहन पर जाते हुए दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका। आरोपी कहीं हाथ से निकल न जाए, इस डर से उसे घेरने के लिए दूसरे गश्ती दल को सूचना दी गई और रात करीब 10.30 बजे उसे घेरकर पकड़ लिया गया।

52 ग्राम एमडी मिली

तलाशी के दौरान आरोपी टालमटोल जवाब देने लगा। सख्ती बरतने पर उससे 52 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। वाहन और मोबाइल सहित कुल 6.57 लाख रुपए का माल जब्त िकया गया। आरोपी ने ड्रग्स कहा से खरीदी, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। उसका मोबाइल खंगाला जा रहा है। कार्रवाई निरीक्षक गजानन गुल्हाने, मनोज घुरडे, राहुल पेठे, पवन गजभिये, मनोज नेवारे, विवेक अढ़ाऊ आदि ने की।

Created On :   23 Jan 2025 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story