Nagpur News: बावनकुले ने कहा - स्वामित्व योजना से सशक्त होंगे ग्रामीण, पीएम की दूरगामी सोच

बावनकुले ने कहा - स्वामित्व योजना से सशक्त होंगे ग्रामीण, पीएम की दूरगामी सोच
  • आम आदमी को उसकी जमीन का कानूनी मालिकाना हक मिले
  • प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थी से बाेले रोशनजी बोला

Nagpur News : राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी को उसकी जमीन का कानूनी मालिकाना हक दिलाने के लिए स्वामित्व योजना शुरू की है। यह एक ऐसी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी। इस योजना से कानूनी स्वामित्व प्राप्त होगा। इससे बैंक ऋण लेने सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।

लाभार्थियों से संवाद साधा

वनामति स्थित सभागार में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रतिनिधिक स्वरूप लाभ वितरित किए गए। इस दौरान राजस्व मंत्री बावनकुले बोल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिले के लाभार्थियों से संवाद साधा। कार्यक्रम में सांसद श्याम कुमार बर्वे, विधायक कृष्णा खोपड़े, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, अतिरिक्त जिलाधीश तुषार ठोंबरे, निवासी उप जिलाधीश अनूप खांडे, भूमि अभिलेख विभाग के उप निदेशक विष्णु शिंदे, भू-अभिलेख अधीक्षक अभय जोशी, जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कलोडे सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, लाभार्थी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे।

योजनाओं के लाभार्थी 8.5 करोड़

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य के लगभग 8.5 करोड़ नागरिक विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हैं। इन योजनाओं के माध्यम से महाराष्ट्र आत्मनिर्भर बन रहा है। व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं के माध्यम से महाराष्ट्र को मजबूत बनाया जा रहा है। किसानों से लेकर खेत मजदूरों तक के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं। राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को अगले 100 दिनों में पूरा करने की आवश्यकता है। पांदन और शिव पांदन सड़कों को अब सड़क नंबर मिलेंगे। इससे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन सड़कों पर कार्य करना संभव हो सकेगा।

स्वामित्व योजना के लाभ

राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को दिए गए अधिकारों का प्रमाण है

धारक का नाम, क्षेत्र, नगर भूमापन संख्या और चारों सीमाओं के अनुसार नक्शा शामिल होता है

मालकी हक का प्रमाण है, इसलिए यह किसी भी सरकारी कार्य के लिए स्वीकार्य है। धारक को ऋण उपलब्ध होगा

धारक को सरकार की विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ मिलेगा

खरीदी-बिक्री में पारदर्शिता आएगी और नागरिकों से धोखा नहीं हो सकेगा

यह अहस्तांतरणीय है, इसलिए यह धारक को स्थायी वंशानुगत अधिकार प्रदान करता है।

मालिकों के साथ ही गांव की साख में भी सुधार होगा

प्रधानमंत्री मोदी लाभार्थी से बाेले "रोशनजी बोला"

प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी बोले "रोशनजी नमस्कार...बोला"। उन्होंने नागपुर जिले के भिवापुर तालुका, मल्हापुर, धापरला (डोये) ग्राम पंचायत के रोशन संभाजी पाटिल से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने पांच मिनट की बातचीत में पाटील को स्वामित्व योजना के लाभ, सरकार की सहायता और इससे हुए लाभों के बारे में पूछा। लाभार्थी रोशन पाटील के बेटे शर्विल का जन्मदिन होने की बात बताते ही प्रधानमंत्री ने तुरंत उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। परिवार के सदस्यों की संख्या और उनके कामों के बारे में पूछा। लाभार्थी ने पीएम काे बताया कि बैंक से नौ लाख का लोन लिया। कुछ पैसा घर में और कुछ खेती में लगाया। उन्हें कृषि से लाभ हो रहा है। बैंक से ऋण प्राप्त करना कठिन हुआ करता था। स्वामित्व योजना से ऋण प्राप्त करना आसान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे पूछा कि उन्हें केंद्र सरकार की किन योजनाओं से लाभ मिला है। लाभार्थी ने जवाब दिया कि उन्हें उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजना का लाभ मिला है। पाटिल ने स्वामित्व योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार माना।

Created On :   19 Jan 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story