Nagpur News: बांग्लादेश से जुड़े नागपुर के तस्करों के तार, पुलिस में खुल सकते हैं कई राज

बांग्लादेश से जुड़े नागपुर के तस्करों के तार, पुलिस में खुल सकते हैं कई राज
  • दिन पहले शहर आया था तस्कर जावेद
  • हवाई अड्‌डे से विमान से कोलकाता हुआ रवाना
  • गोदाम से 18 लाख की सुपारी जब्त करने का मामला

Nagpur News शांतिनगर इलाके में दामू चंदवानी के गोदाम से एफडीए की टीम ने पुलिस के साथ 103 बोरे सुपारी सहित करीब 18 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले की गहन जांच कर एफडीए की टीम इस बात का पता लगा रही है कि, नागपुर में सुपारी के अवैध कारोबार में कहां कनेक्शन जुड़ा हुआ है। गोदाम से जब्त 18 लाख की सुपारी मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना पुलिस की ओर से व्यक्त की जा रही है।

आसाम पुलिस को तलाश है तस्कर की : सूत्रों के अनुसार नागपुर के कई कारोबारियों के तार बांग्लादेश से जुड़े होने की चर्चा है। 12 दिसंबर को बांग्लादेश का जावेद उर्फ जोजो नामक सुपारी तस्कर आया था और 13 दिसंबर को नागपुर के हवाईअड्डे से कोलकाता जाने की चर्चा सुपारी कारोबार जगत में है। जावेद नागपुर में चोरी छिपे आता है, क्योंकि आसाम पुलिस को उसकी तलाश है। कुछ कारोबारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, जावेद पहले आसाम में रहता था। वह आसाम से भागकर बांग्लादेश चला गया है और अब बांग्लादेश से नागपुर में सुपारी का धंधा कर रहा है। इसके साथ हिमांशु, टिंकू, भानुशाली, सूचक सहित कई लोगों द्वारा काम करने की जानकारी सामने आ रही है

एफडीए ने सुपारी मालिक से मांगे दस्तावेज : नागपुर में सुपारी के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ का काम डीआरआई की टीम ने भी किया था। गत दिनों पुलिस परिमंडल-3 की उपायुक्त महक स्वामी के विशेष दस्ते ने गुप्त सूचना पर शांति नगर में दामू चंदवानी के गाेदाम पर छापा मारा था और करीब 18 लाख का माल जब्त किया था। एफडीए ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज सुपारी मालिक भूपेंद्र सादवानी से मांगे हैं।

Created On :   17 Dec 2024 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story