- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाघिन का रास्ता रोका था, सोशल...
Nagpur News: बाघिन का रास्ता रोका था, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दो निलंबित
- 4 जिप्सी चालक व गाइड निलंबित
- बाघिन का रास्ता रोका था
Nagpur News. 31 दिसंबर की दोपहर में उमरेड-करांडला जंगल में पर्यटकों से भरी जिप्सियों ने एफ-2 नामक बाघिन व उसके पांच शावकों का रास्ता ब्लॉक कर दिया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने 4 जिप्सी चालकों व 4 गाइड को 8 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। नियमानुसार किसी भी बाघ के 30 मीटर के दायरे में न तो जिप्सी लाई जा सकती है और न ही उसका रास्ता ब्लॉक किया जा सकता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाघिन के दोनों दिशा में जिप्सी खड़ी की गई थी।
फोटो निकालने की होड़
जानकारी के अनुसार, दोपहर 2 से 6 बजे के बीच गोठनगांव के पास एफ-2 नामक बाघिन प्रवेश द्वार को क्रास कर रही थी। इस दौरान वहां पर्यटकों से भरी जिप्सियां बाघिन के आगे-पीछे आकर खड़ी हो गईं। वीडियो बनाने व फोटो निकालने की होड़ लग गई। नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। बाघिन को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया गय। जिप्सियां काफी समीप तक आ गई थीं। किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नियमों के उल्लंघन के आरोप में संबधित गाइड को 450 रुपए व जिप्सी चालक को 2500 रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही 8 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
करांडला का आकर्षण एफ-2
नागपुर के पास बना उमरेड-करांडला जंगल कभी जय नामक बाघ से प्रसिद्ध हुआ था। यहां इस ताकतवर बाघ का राज था, जिसे देखने के लिए कई सेलिब्रेटी तक पहुंचे थे। अचानक वह गायब हो गया। उसके बाद फेरी नामक बाघिन व उसके 5 शावकों ने पर्यटकों को आकर्षित किया। फेरी के जाने के बाद पर्यटकों की संख्या कम होने लगी। अब फेरी की बेटी एफ-2 को भी 5 शावक हुए हैं, जिनके कारण यहां फिर से रौनक बढ़ गई है। पर्यटक पेंच की बजाय यहां आ रहे हैं, क्योकि उन्हें आसानी से बाघिन व उसके शावक देखने को मिल रहे हैं। उपरोक्त वाक्या इसी बाघिन के साथ हुआ है।
Created On :   5 Jan 2025 8:12 PM IST