Nagpur News: एपीआई को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचा, कार्रवाई नहीं करने के बदले मांगी थी

एपीआई को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचा, कार्रवाई नहीं करने के बदले मांगी थी
  • प्रकरण में और भी अधिकारियों की लिप्तता
  • जब्त मोबाइल में रिकार्डिंग

Nagpur News : कोराड़ी थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) की टीम ने छापा मारा। थाने के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पश्चात उनके निवास स्थान पर छापा मारा गया है। चल-अचल संपत्ति की जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) प्रेमानंद दादाराव कात्रे 43 वर्ष है। वह कोराड़ी थाने में पदस्थ है। 42 वर्षीय प्रापर्टी डीलर के खिलाफ सुनंदा ठाकरे नामक महिला ने कोराड़ी थाने में शिकायत दी थी। उसका कहना था कि प्रापर्टी डीलर ने धोखे से कामठी तहसील के मौजा कवठा स्थित खेती का बिक्रीपत्र किया है। उस कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। प्रकरण की जांच पड़ताल आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमानंद को सौंपी गई थी। जिससे प्रापर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और मामले में समझौता कराने के लिए प्रेमानंद ने रिश्वत की मांग की थी। उसके लिए प्रेमानंद फोन कर उसे धमका रहा था।

असली नोटों के बीच फंसाए थे कागज के बंड़ल

रिश्वत की रकम बड़ी होने से कार्रवाई को अंजाम देने के लिए उतनी बड़ी रकम तत्काल जुटाना संभव नहीं था। इस कारण 40 हजार रुपए के बीच में कागज के बंडल थमाकर आरोपी को पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान उससे 300 रुपए नकद मिले हैं।

सबुतों के आधार पर होगी कार्रवाई :

डॉ.दिगंबर प्रधान ,पुलिस अधिक्षक भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के मुताबिक मोबाइल जब्त किया गया है। उसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। रिकार्डिंग में मौजूद आवाज के सैंपल लिए जा रहे हैं।

Created On :   5 Feb 2025 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story