- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अनिल देशमुख के वाहन पर पथराव मामले...
Nagpur News: अनिल देशमुख के वाहन पर पथराव मामले को लेकर राजनीतिक बयानों का चल रहा दौर
- देशमुख बोले-पत्थर मारो या गोली चलाओ, मैं मरनेवाला नहीं हूं
- परिणय फुके का आरोप नौटंकी कर रहे देशमुख
- कांग्रेस के अन्य नेता भी ऐसा आरोप लगाते रहे है
Nagpur News : पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वाहन पर पथराव के मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजियां सामने आने लगी है। अनिल देशमुख ने इस मामले को लेकर कहा है कि वे इस तरह के हमलों से न डरनेवाले हैं, न मरनेवाले है। वहीं भाजपा नेता व विधानपरिषद सदस्य परिणय फुके ने कहा है कि मामला पूरी तरह से संदेहास्पद लग रहा है। अनिल देशमुख ही नहीं कांग्रेस के कुछ नेता इस तरह नौटंकी करते रहते हैं। सोमवार की रात को जलालखेडा रोड पर बेलफाटा के पास देशमुख की कार पर पथराव हुआ। देशमुख के माथे से खून बहा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार की शाम हो अस्पताल से छुट्टी के बाद पत्रकारों से चर्चा में देशमुख ने कहा-मेरे पर पत्त्थर मारो या गोली मारो। मैं मरुंगा नहीं। विरोधियों का हर स्तर पर मुकाबला करुंगा।
विरोधियों को छोड़ूंगा नहीं। देशमुख ने कहा कि उनपर हमले में कोई बड़ा षड़यंत्र भी हो सकता है। मामले को लेकर राज्य के बड़े नेताओं ने भी प्रतिक्रियाएं दी है। इसम मामले पर भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा है कि किसी को संदेह को तो इस प्रकरण की एसआईटी जांच अवश्य कराना चाहिए। यह सब सहानुभूति पाने का प्रयास लग रहा है। काटोल में देशमुख के पुत्र की पराजय तय लग रही है। जिस रास्ते से वाहन गुजर रहा था वह काफी अच्छा है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन की गति कम नहीं हो पायी होगी। पत्त्थर से ड्राइवर के बाजू का कांच नहीं टूटा है। 10 किमी के पत्त्थर से भी कांच नहीं फूटा है।
फुके ने कहा-5 वर्ष पहले नाना पटोले के भतीजे को चोट लगी थी। तब आरोप लगाया गया था कि वह कृत्य फुके के समर्थकों ने किया है। नाना पटोले, गोपाल अग्रवाल, बंटी शेलके व विजय वडेट्टीवार इस तरह की नौटंकी कर सकते हैं। उधर भाजपा नेता चित्रा वाघ ने भी प्रकरण को बनावटी ठहराया है। शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं रह गई है।
Created On :   19 Nov 2024 7:53 PM IST