Nagpur News: दो दिन गायब रहने वाले अजित पवार तीसरे दिन पहुंचे विधान भवन

दो दिन गायब रहने वाले अजित पवार तीसरे दिन पहुंचे विधान भवन
  • कई विधायक फिर नहीं पहुंचे सदन
  • तीनों ही दलों के नेताओं में नाराजगी जारी

Nagpur News . राकांपा (शरद) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार नागपुर में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन सदन की कार्यवाही से गायब रहे थे। हालांकि अजित बुधवार को विधान भवन पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। अजित पवार विधान परिषद के सभापति के उम्मीदवार राम शिंदे के नामांकन के दौरान भी मौजूद रहे। हालांकि अजित पवार के विधानमंडल की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने पर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही थी। जिसमें यह भी बताया जा रहा था कि अजित पवार कुछ विभागों के बंटवारे को लेकर नाराज हैं। लेकिन अब खबर सामने आई है कि अजित पवार के गले में संक्रमण हो गया था, जिसकी वजह से वह दो दिनों तक आराम कर रहे थे। यह खुलासा राकांपा (शरद) विधायक शशिकांत शिंदे ने किया। बुधवार को शशिकांत ने अजित पवार से नागपुर स्थित उनके सरकारी बंगले पर मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

अजित के गायब होने की जानकारी आई सामने

रविवार को राज्य की फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल हुए थे। लेकिन जब सोमवार को विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ तो अजित पहले दो दिन विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। इस बीच उनके कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि अजित पवार विभागों के बंटवारे को लेकर नाराज हैं। इस बीच भाजपा के मंत्रियों का भी अजित से संपर्क नहीं हो पाया था। बुधवार सुबह राकांपा (शरद) विधायक शशिकांत शिंदे ने अजित से मुलाकात की और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। शिंदे ने उनका हाल-चाल भी जाना। अजित से मुलाकात करने वालों में शशिकांत के आलावा मंत्री हसन मुश्रीफ, आदिति तटकरे, राजकुमार बडोले के अलावा दूसरे नेता भी शामिल रहे। आदिति ने कहा कि अजित खराब तबीयत के चलते विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए थे।

दिल्ली नहीं गए थे अजित पवार- तटकरे

अजित के दिल्ली जाने की खबरों पर राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि पिछले दो दिनों से अजित के बारे में दिल्ली जाने की जो चर्चाएं मीडिया में चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। अजित खराब तबीयत की वजह से नागपुर में अपने घर पर आराम कर रहे थे। तटकरे ने कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर तीनों ही दलों में कोई मनमुटाव नहीं है।

तीसरे दिन भी नाराज विधायक नहीं पहुंचे सदन

मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने के बाद तीनों ही दलों के नेताओं में नाराजगी लगातार जारी है। विधानमंडल के तीसरे दिन की कार्यवाही में तीनों ही दलों के कई नेता सदन में नहीं पहुंचे। सदन नहीं पहुंचने वालों में भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार, शिवसेना (शिंदे) विधायक प्रकाश सुर्वे, तानाजी सावंत, रवि राणा समेत और भी कई नेता शामिल हैं।

Created On :   18 Dec 2024 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story