- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अमरावती से विमान सेवा जल्द, पहली...
Nagpur News: अमरावती से विमान सेवा जल्द, पहली फ्लाइट मुंबई के लिए, कमर्शियल सेवा शुरू करने की तैयारी

- कमर्शियल सेवा शुरू करने की तैयारी
- प्रशिक्षण संस्था का इंतजार
Nagpur News. महाराष्ट्र के अमरावती हवाई अड्डे से जल्द ही यात्री विमानों की नियमित आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसके लिए तकनीकी और सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अमरावती हवाई अड्डे पर प्रेसिजन एप्रोच पाथ इंडिकेटर (पापि) का वायु अंशाकन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह हवाई अड्डे के पूर्ण संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आशा व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही अलायन्स एयर मुंबई-अमरावती-मुंबई के लिए कमर्शियल विमान सेवा की शुरुआत करके अमरावती एयरपोर्ट को देश के हवाई यातायात के मानचित्र में स्थान दिला देगा।
कमर्शियल सेवा शुरू करने की तैयारी
गौरतलब है कि नागपुर के बाद विदर्भ के बड़े शहर के रूप में अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट से हवाई यातायात बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) बेलोरा के विकास के लिए प्रयासरत है। एयरपोर्ट से जल्द ही कमर्शियल विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसीलिए एयरपोर्ट के संचालन के लिए आवश्यक सभी सेवा-सुविधाओं की पूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में रनवे के पास लगाई जाने वाली प्रिसिजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर (पापि) की जांच की गई। यह रनवे से सटकर लगाए जाने वाले लाइट के सिस्टम की कतार है, जिससे विमान के लैंडिंग और टेक ऑफ करते समय पायलट को रनवे की सटीक स्थिति पता चलती है।
फ्लाइट सफलतापूर्वक लैंड
अंशांकन करने के लिए बेंगलुरु से स्पेशल फ्लाइट (बीच एयर 360 ईआर) ने अमरावती हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंड किया। अंशांकन लिए स्पेशल फ्लाइट 7 सदस्यों के दल के साथ आयी थी, जिसका कप्तान अनूप कचरू थे। विमान ने 26 /08 रनवे के किनारों से अमरावती हवाई अड्डे के ऊपर उड़ान भरकर अंशांकन पूरा किया। इस दौरान विमानन विशेषज्ञों द्वारा पूरे ऑपरेशन का संचालन किया गया था। अंशांकन के दौरान एमएडीसी की उपाध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक स्वाति पांडे उपस्थित थीं।
एटीआर 72 की सेवा शुरू हो सकती है : यहां बता दें कि अमरावती एयरपोर्ट पर एटीसी बिल्डिंग और टर्मिनल आदि का काम पूरा हो गया है। सुरक्षा से जुड़े उपाय का परीक्षण अंतिम दौर में है। ‘पापि’ का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक होने के बाद अब यहां से कमर्शियल विमान सेवा शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अलायन्स एयर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत मुंबई-अमरावती रुट पर एटीआर 72 की सेवा शुरू हो सकती है।
प्रशिक्षण संस्था का इंतजार
दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी उड़ान प्रशिक्षण संस्था की स्थापना के लिए महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी और एयर इंडिया के बीच सामंजस्य करार हुआ है। करार को आठ महीने बीत गए हैं। कहा जा रहा है कि भविष्य में निश्चित ही यह संस्था अमरावती में प्रशिक्षण शुरू कर सकती है।
Created On :   5 March 2025 8:43 PM IST