Nagpur News: आसीनगर जोन से लापरवाही, कार्यालयों के चक्कर काटते-काटते रो पड़े बुजुर्ग

आसीनगर जोन से लापरवाही, कार्यालयों के चक्कर काटते-काटते रो पड़े बुजुर्ग
  • कार्यालयों के चक्कर काटते-काटते रो पड़े बुजुर्ग
  • सीवेज की समस्या

Nagpur News. शहर में नाग नदी और पोहरा नदी प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत शहर में सीवेज लाइन को डाला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अमृत-2 योजना में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन के लिए रास्तों की खुदाई की जा रही है। ऐसे में शहरभर में जलापूर्ति और सीवेज लाइन के लीकेज और चोकिंग की समस्या का नागरिकों को सामना करना पड़ रहा है। जोन कार्यालयों में पहुंचने पर सहायक आयुक्त और कार्यकारी अभियंता पूरे मामले को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास जाने की सलाह दे रहे हैं। पीएचई में पहुंचने पर अधीक्षक अभियंता श्वेता बनर्जी से मिलने का निर्देश दिया जाता है। बनर्जी से मिलने के लिए घंटों इंतजार के बाद भी मुलाकात नहीं हो पाती है। ऐसे में नागरिक बुरी तरह से परेशान और त्रस्त होकर लौट जाते हैं। शुक्रवार को आसीनगर जोन के 70 साल के बुजुर्ग इस बेबसी से त्रस्त होकर सीधे मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल के कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान फफक कर रोते हुए आंचल गाेयल से मिलने की गुहार लगाने लगे। आंचल गाेयल के जोन में निरीक्षण के लिए जाने के चलते मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में कार्यालय में कर्मचारी विनय बगले ने बुजुर्ग से मिलकर मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया और दस्तावेजों को लेकर सोमवार को अतिरिक्त आयुक्त से मुलाकात कराने का आश्वासन देने पर बुजुुर्ग लौटे।

सीवेज की समस्या

महानगर पालिका आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने मुख्यमंत्री के 100 दिनों के अभियान को गंभीरता से लेने का आदेश दिया है। इस अभियान में जोन स्तर पर ही नागरिकों की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करना है, लेकिन आसीनगर, धंतोली, लक्ष्मी नगर समेत कई जोन कार्यालयों में सहायक आयुक्त और कार्यकारी अभियंता इस आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे में नागरिकों को अब जोन कार्यालयों पर भरोसा नहीं रह गया है। शहरभर के अलग-अलग इलाकों में सीवेज को लेकर समस्या बनी हुई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी पूरे मामले में लापरवाही बरत रहे है। ऐसे में नागरिक बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं।

क्या है मामला

आसीनगर के प्लाट नंबर 69 के घर क्रमांक 127 में पंचशील वाचनालय के समीप बुजुर्ग कृष्णा वासनिक का निवास है। पिछले करीब 3 सालों से कृष्णा वासनिक के घर पर सीवेज का गंदा पानी जमा हो रहा है। इस गंदे पानी के चलते पूरे इलाके में मच्छरों के साथ ही बदबू फैल रही है। परिसर के नागरिक परेशान हाेकर बुजुर्ग कृष्णा वासनिक से झगड़ने के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि कृष्णा वासनिक हर सप्तह सीवेज चंेबर की दुरुस्ती को लेकर आसीनगर जोन कार्यालय, मलेरिया कार्यालय समेत परिसर के पूर्व नगरसेवक के पास जाकर गुहार लगा रहे हैं। पूर्व नगरसवेक से पत्र लेकर भी मनपा कार्यालयों के चक्कर काटने पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में बुरी तरह से परेशान होकर शुक्रवार को सीधे मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल से मिलने पहुंच गए।

तय होगी जवाबदेही

पिछले कुछ माह से शहरभर में सीवेज व्यवस्था को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों को लेकर महानगर पालिका के जोन कार्यालय और सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल दी जा रही है। ऐसे में नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी और अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल के पास भी लगातार शिकायतों को लेकर नागरिक मिल रहे हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी मिलने वाली शिकायतों में सीवेज लाइन की चोकिंग और लीकेज को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में अब अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने सभी जोन के सहायक आयुक्तों और पीएचई से सीवेज की शिकायतों को 5 फरवरी तक मंगाया है। इन शिकायतों पर विस्तार से चर्चा और निराकरण को लेकर 7 फरवरी को विशेष बैठक ली जाएगी। अतिरिक्त आयुक्त आंचल गाेयल से सीवेज की समस्या को खासा गंभीरता से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।

Created On :   2 Feb 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story