Nagpur News: खेलते - खेलते नदी के पुल के नीचे पहुंची 4 वर्षीय बालिका को श्वानों ने नोंच खाया

खेलते - खेलते नदी के पुल के नीचे पहुंची 4 वर्षीय बालिका को श्वानों ने नोंच खाया
  • गुमगांव में वेणा नदी के पुल के नीचे हुई घटना
  • 15-20 लावारिस श्वानों ने हमला किया

Nagpur News आवारा श्वानों ने 4 साल की बालिका पर हमला कर उसे नोंच खाया। बालिका की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हर्षिता चौधरी नामक बालिका पर 15-20 लावारिस श्वानों ने हमला किया था। घटना हिंगना तहसील के गुमगांव से डोंगरगांव के बीच वेणा नदी के पुल के नीचे हुई।

हिंगना स्थित गुमगांव में रामसिंह और लक्ष्मी अपनी तीन बेटियों और दो बेटों के साथ करीब 7 साल से रह रहेे हैं। हर्षिता मां लक्ष्मी आैर पड़ोसी रेखा रामटेके के साथ कपड़े धोने नदी पर जाती थी । गुरुवार को मां नजर नहीं आने पर हर्षिता खेलते- खेलते नदी के पुल के नीचे पहुंच गई। वहां लावारिस श्वानों ने हमला कर उसकी जान ले ली।

दिखाई नहीं देने पर खोजबीन : गुरुवार को दोपहर करीब 2 से 2.30 बजे जब हर्षिता घर में नहीं दिखाई दी, तब लक्ष्मी ने पड़ोसियों से पूछताछ की। बावजूद कहीं नजर नहीं आई, उसने इधर-उधर खोजबीन शुरू कर दी। कुछ लोगों को नदी के पुल के नीचे हर्षिता खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी नजर आयी। हर्षिता को देखते ही मां की चीख निकल गई और वह बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी हर्षिता के पिता रामसिंह को दी। इस दौरान सोशल मीडिया पर हर्षिता की तस्वीर पिता ने देखी, तो वह भी मूर्छित हो गए थे। शाम करीब 5.30 बजे हर्षिता के पिता घर पहुंचे।


Created On :   21 March 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story