Nagpur News: 9 मोबाइल विक्रेताओं के यहां छापे, दो करोड़ का माल जब्त, नामी कंपनियों के नाम से बेच रहे थे एसेसरीज

9 मोबाइल विक्रेताओं के यहां छापे, दो करोड़ का माल जब्त, नामी कंपनियों के नाम से बेच रहे थे एसेसरीज
  • मोबाइल विक्रेताओं के यहां छापे
  • दो करोड़ का माल जब्त

Nagpur News. कॉपी राइट एक्ट के तहत शहर के 9 मोबाइल विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों में एक साथ छापा मारा गया है। नामी कंपनियों के नाम से मोबाइल एसेसरीज बेचने का खुलासा हुआ है। मंगलवार की रात बर्डी और धंतोली क्षेत्र में हुई कार्रवाई से मोबाइल विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। बर्डी और धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज कर करीब दो करोड़ रुपए का नकली माल जब्त किया गया है।

आरोपी दुकानदार : जिन मोबाइल विक्रेताओं की दुकानों में छापा मारा गया है, उनमें नवीन अहमद शकील अहमद की धंतोली क्षेत्र के धनवटे चेंबर में एनजीएम मोबाइल्स नाम से दुकान है, आरोपी अमित दिलीप कुमार इसरानी की बर्डी के राहुल मार्केट में राज मोबाइल्स, नागनेची टेलीकॉम के कल्याण सिंह मलसिंह, दीया मोबाइल्स के प्रज्ज्वल जीवन जरूलकर, श्रीरामदेव मोबाइल ऐसेसरीज के जेपाराम देवाराम चौधरी, कमारी बाबू कवर, सुनील रहेजा, राजूभाई चौधरी और चामुंडा मोबाइल्स के भीमराव विरमा राम चौधरी हैं। यह आरोपी नामी मोबाइल कंपनी एपल के नाम और लोगों का इस्तेमाल कर नकली मोबाइल व ऐसेसरीज बेचने की शिकायत संबंधित कंपनी को मिली थी।

शिकायत की पुष्टि हुई : शिकायत की पुष्टि होने से कंपनी के लीगल एडवाइजर एड. मृणाल अग्रवाल की शिकायत पर धंतोली थाने में नवीन और अन्य के खिलाफ बर्डी थाने में कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, उसके बाद मंगलवार की रात आरोपियों की दुकानों और गोदामों में छापा मारा गया है। इससे मोबाइल विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच नवीन के कब्जे से 59 लाख 94 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 57 लाख 13 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। ऐसे कुल 2 करोड़ से ज्यादा का माल पुलिस ने जब्त किया है।

Created On :   26 Dec 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story